मुंबई / नयी दिल्ली : महाराष्ट्र के अकोला से 131 किलोमीटर दूर हिंगोली में आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार-रविवार की दरमियानी आधी रात 12:41:12 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये.
An earthquake of magnitude 3.2 occurred in Hingoli, Maharashtra at 12.41 am: National Centre for Seismology
— ANI (@ANI) January 30, 2021
बताया जाता है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 थी. भूंकप का केंद्र पांच किलोमीटर नीचे था. भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है.
मालूम हो कि इससे पहले 17 जनवरी को महाराष्ट्र के ही पालघर में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 थी. इसका केंद्र भी पांच किलोमीटर नीचे था.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, जनवरी माह में अब तक भारत में करीब 20 भूकंप के झटके महसूस किये गये. ये भूकंप के झटके महाराष्ट्र, दिल्ली, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, अंडमान और निकोबार, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओड़िशा और मध्य प्रदेश में महसूस किये गये हैं.