Earthquake: लद्दाख में फिर महसूस किये गये भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.3 रही

इससे पहले शनिवार को भी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. रामबन और डोडा जिलों में भूकंप के हल्की तीव्रता के दो झटके महसूस किए गए थे. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर चिनाब घाटी क्षेत्र में आठ घंटे के भीतर 3.0 तीव्रता और 4.4 तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए.

By ArbindKumar Mishra | June 18, 2023 9:05 AM

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. रविवार को सुबह 8.28 बजे लद्दाख को फिर से भूकंप के झटके लगे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3 रही. भूकंप लद्दाख से 279 किमी उत्तर पूर्व में आया. जम्मू और कश्मीर के कटरा में रविवार सुबह 3:50 बजे 4.1 तीव्रता वाला भूकंप आया. जबकि लद्दाख के लेह जिले से 295 किलोमीटर उत्तर पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप सुबह 2 बजकर 16 मिनट पर 10 किमी की गहराई में आया. भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

शनिवार को भी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में महसूस किये गये थे भूकंप के झटके

इससे पहले शनिवार को भी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. जम्मू-कश्मीर के रामबन और डोडा जिलों में भूकंप के हल्की तीव्रता के दो झटके महसूस किए गए थे. अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर चिनाब घाटी क्षेत्र में आठ घंटे के भीतर 3.0 तीव्रता और 4.4 तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए.

भूकंप का केंद्र जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे रामबन जिले में था

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को दोपहर दो बजकर तीन मिनट पर आए भूकंप का केंद्र जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे रामबन जिले में था. उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र 33.31 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 75.19 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से पांच किलोमीटर नीचे स्थित था.

Also Read: टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में जहूर वाटली और यासिन मलिक की संपत्ति कुर्क की

लद्दाख में 4.5 तीव्रता का आया भूकंप

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक लेह में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 थी. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इस समय में रह-रह कर भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version