Delhi -NCR में भूकंप के झटके, 3.5 मापी गई तीव्रता

कोरोना वायरस के कहर के बीच दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किएम गए है. भूकंप के झटको के बाद लोग अपने अपने घरों से बहार निकल आए. दिल्ली के साथ - साथ गाजियाबाद, नोएडा,ग्रेटर नोएडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके लगभग 5 सेकंड तक महसूस किए गए हैं.

By Mohan Singh | April 12, 2020 6:52 PM

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के कहर के बीच दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किएम गए है. भूकंप के झटको के बाद लोग अपने अपने घरों से बहार निकल आए. दिल्ली के साथ – साथ गाजियाबाद, नोएडा,ग्रेटर नोएडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके लगभग 5 सेकंड तक महसूस किए गए हैं.राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप के झटके शाम में 5.45 बजे महसूस किए गए. भूकंप के कारण नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है.

बता दें, कोरोना वायरस के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. भूकंप का केंद्र दिल्ली -यूपी था.वहीं इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 मापी गयी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए. आशा है कि सभी लोग सुरक्षित हों. मैं आप में से हर एक की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.

उधर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, कोरोना कम था, जो भूकंप मचा दिया ..क्या मन में है देवा

भूकंप आने के वक्त कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. इस दौरान लिफ्ट का प्रयोग न करें. अगर खाली मैदान मिले तो वहां पर चले जाना चाहिए. लेकिन, कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण इस वक्त अपने चेहरों को ढ़ंककर रखें.

Next Article

Exit mobile version