नयी दिल्ली : कोरोना संकट से त्रस्त गुजरात में एक बार फिर भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किये गये हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 रही. रविवार को भी गुजरात (Rajkot Gujarat) में 5.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया था. बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में गुजरात में 11 बार छोटे-बड़े भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं.
सोमवार को आये भूकंप का केंद्र कच्छ से 15 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है. नेश्नल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया भूकंप के झटके दिन के 12:57 बजे राजकोट से 83 किमी उत्तर-पश्चिम (NW) में महसूस किया गया. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार कहीं से जान-माल की हानि की सूचना नहीं है.
रविवार को गुजरात के कुछ हिस्सों में रात को 5.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया था. इसका अधिकेंद्र कच्छ जिले में भचाऊ के पास था. भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का झटका रविवार रात आठ बज कर 13 मिनट पर महसूस किया गया था. संस्थान ने बताया कि करीब छह मिनट बाद 3.1 तीव्रता का एक और झटका (आफ्टरशॉक) महसूस हुआ, जिसका केन्द्र कच्छ जिले में रापड़ से 25 किलोमीटर पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर था.
An earthquake with a magnitude of 4.4 on the Richter Scale hit 83 km northwest (NW) of Rajkot, Gujarat at 12:57 pm today: National Center for Seismology (NCS)
— ANI (@ANI) June 15, 2020
Also Read: बिहार के गया में हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने मारी टेंपो को टक्कर, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
रविवार को भूकंप का झटका कच्छ, राजकोट, अहमदाबाद और पाटन जैसे शहरों में महसूस किया गया था, जहां ज्यादातर लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. ऐसा कहा जा रहा है कि कच्छ के पड़ोसी जिलों पाटन और राजकोट में तीव्रता ज्यादा थी.
Also Read: नेपाल की हिमाकत ! तनाव के बीच भारत-नेपाल बॉर्डर से पिलर गायब, भारत चौकस
जम्मू-कश्मीर में सोमवार तड़के 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने बताया कि इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि यह भूकंप सुबह चार बजकर 36 मिनट पर आया और यह पांच किलोमीटर की गहराई पर था. साथ ही उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
posted by – arbind kumar mishra