भूकंप के झटके से थर्राया मणिपुर, गुवाहाटी और असम, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.5
मणिपुर, गुवाहाटी और असम में सोमवार रात भूकंप के झटके महससू किये गये. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गयी है. आज रात 8.12 मिनट पर मणिपुर के मोइरांग से 15 किमी पश्चिम में पहले भूंकप के झटके महसूस किए गए. गुवाहाटी और असम के अन्य हिस्सों में झटके महसूस किए गए.
नयी दिल्ली : मणिपुर, गुवाहाटी और असम में सोमवार रात भूकंप के झटके महससू किये गये. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गयी है. आज रात 8.12 मिनट पर मणिपुर के मोइरांग से 15 किमी पश्चिम में पहले भूंकप के झटके महसूस किए गए. गुवाहाटी और असम के अन्य हिस्सों में झटके महसूस किए गए.
Tremors were felt in Guwahati and other parts of Assam. https://t.co/j2IejPDH9f
— ANI (@ANI) May 25, 2020
जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं
भूकंप के झटके महससू करने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. हालांकि अभी तक किसी भी तरह की जानमाल की क्षति की कोई खबर नहीं आयी है. अभी तक भूकंप के केंद्र का भी पता नहीं चल पाया है.