Loading election data...

इज ऑफ डूइंग बिजनेस में टॉपर आंध्र प्रदेश शिक्षा के मामले में हुआ फिसड्डी, जानें अन्य राज्यों का हाल

हाल ही में डीपीआईआईटी द्वारा देश में राज्यों में इज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर जारी रैंकिग में देश के सभी राज्यों की सूची में आंध्र प्रदेश पहले स्थान पर था. यह आंध्र प्रदेश के लिए एक राहत भरी खबर हैं लेकिन दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के लिए एक चिंताजनक खबर है. दरअसल नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार साक्षरता के मामले में आंध्र प्रदेश सबसे निचले पायदान पर है. इस राज्य की साक्षरता दर 66.4 फीसदी है जो राष्ट्रीय साक्षरता दर 77.7 फीसदी से नीचे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2020 3:03 PM

अब इस खबर में दूसरे राज्यों की भी तुलना की जायेगी की इज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में वो कितने नंबर पर हैं और उस राज्य की साक्षरता दर क्या है. इज ऑफ डूइंज बिजनेस के मामले में उत्तर प्रदेश में सुधार हुआ औङर 12वें स्थान से दूसरे स्थान पर आ गयी है. जबकि साक्षरता दर के मामले में 18वें नंबर पर हैं. वही साक्षरता दर 96.2 फीसदी के साथ सबसे ऊपर स्थित केरल इज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिग में 28वें नंबर पर है.

हालांकि एनएसओ द्वारा जारी आंकड़े के इस बात का खुलासा हो गया है कि जरूरी नहीं है कि जिन राज्यों की साक्षरता दर बेहतर हैं वहां बहुत विकास हुआ है. इसी प्रकार बात करें तो डीपीआईआईटी के आंकड़ों से यह स्पष्ट हो गया है कि जरूरी नहीं कि जो राज्य बिजनेस के लिहाज से बेहतर हैं वहां पर साक्षरता दर बहुत अच्छी है.

साक्षरता दर के मुताबिक सबसे ऊपर पांच राज्यों में केरल (साक्षरता दर 96.2), दिल्ली (साक्षरता दर 88.7), उत्तराखंड (साक्षरता दर 87.6), हिमाचल (साक्षरता दर 86.6) और असम (साक्षरता दर 85.9) हैं. जबकि इज ऑफ डूइंग बिजनेस की लिस्ट में सबसे ऊपर आंध्र प्रदेश है, दूसरे पर उत्तर प्रदेश, तीसरे नंबर पर तेलंगाना, चौथे नंबर पर मध्यप्रदेश और पांचवे नंबर पर झारखंड है. यह ऐसे नाम हैं जो साक्षरता दर की सूची वाले पांच राज्यों में नहीं है. बिजनेस के लिहाज से दिल्ली 12वें स्थान पर है. हिमाचल सातवें स्थान पर है.

साक्षरता दर के मुताबिक सबसे ऊपर पांच राज्यों में केरल (साक्षरता दर 96.2), दिल्ली (साक्षरता दर 88.7), उत्तराखंड (साक्षरता दर 87.6), हिमाचल (साक्षरता दर 86.6) और असम (साक्षरता दर 85.9) हैं. जबकि इज ऑफ डूइंग बिजनेस की लिस्ट में सबसे ऊपर आंध्र प्रदेश है, दूसरे पर उत्तर प्रदेश, तीसरे नंबर पर तेलंगाना, चौथे नंबर पर मध्यप्रदेश और पांचवे नंबर पर झारखंड है. यह ऐसे नाम हैं जो साक्षरता दर की सूची वाले पांच राज्यों में नहीं है. बिजनेस के लिहाज से दिल्ली 12वें स्थान पर है. हिमाचल सातवें स्थान पर है.

इसी तरह साक्षरता दर में पीछे रहने वाले पांच राज्यों की बात करें तो आंध्र प्रदेश (साक्षरता दर 66.4 फीसदी) के साथ सबसे नीचे हैं. राजस्थान (साक्षरता दर 69.7 फीसदी), बिहार (साक्षरता दर 70.9 फीसदी), तेंलगाना (साक्षरता दर 72.8 फीसदी) और उत्तर प्रदेश (साक्षरता दर 73.0 फीसदी) के साथ नीचे वाले राज्यों में है. इन दोनों आंकड़ों को देख कर पता चलता है कि जिन राज्यों में बिजनेस करना आसान है, उन राज्यों में साक्षरतादर बाकी बाकी राज्यों की तुलना में काफी नीचे हैं. बाकि राज्यों का भी लगभग ऐसा ही हाल है. झारखंड बिहार की बात करें तो यहां साक्षरता दर क्रमश: 74. 3 फीसदी और 70.9 फीसदी है.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version