Loading election data...

Ease of living index 2020 में बेंगलुरू टॉप पर, रांची-पटना सहित ये है अन्य शहरों की रैंकिंग

Ease Of Living Index 2020 survey : बेंगलुरू टॉप , चेन्नई, सूरत, नवी मुंबई, कोयंबटूर, वडोदरा, इंदौर और ग्रेटर मुंबई भी शीर्ष 10 शहरों में शामिल रहे. 10 लाख से अधिक की आबादी की इस श्रेणी में जीवन सुगमता सूचकांक में शामिल 49 शहरों में दिल्ली 13वें और श्रीनगर सबसे निचले स्थान पर रहा.

By Agency | March 4, 2021 5:07 PM
  • झारखंड की राजधानी रांची 42वें स्थान पर

  • पटना की रैंकिंग 33

  • कोलकाता को नहीं मिली टॉप 40 में जगह

सरकार के Ease of living index में 111 शहरों में से बेंगलुरू को रहने के लिए देश का सबसे सुगम शहर चुना गया है. इस सूचकांक में पुणे दूसरे और अहमदाबाद तीसरे स्थान पर रहा.

चेन्नई, सूरत, नवी मुंबई, कोयंबटूर, वडोदरा, इंदौर और ग्रेटर मुंबई भी शीर्ष 10 शहरों में शामिल रहे. 10 लाख से अधिक की आबादी की इस श्रेणी में जीवन सुगमता सूचकांक में शामिल 49 शहरों में दिल्ली 13वें और श्रीनगर सबसे निचले स्थान पर रहा.

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह सूचकांक जारी किया.सूचकांक के अनुसार, ‘10 लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों’ की श्रेणी में शिमला शीर्ष पर रहा.

इस श्रेणी में भुवनेश्वर दूसरे और सिलवासा तीसरे स्थान पर रहा. काकीनाडा, सेलम, वेल्लोर, गांधीनगर, गुरुग्राम, दावणगेरे और तिरुचिरापल्ली इस श्रेणी में शीर्ष 10 शहरों में शामिल रहे.

कुल 62 शहरों की इस श्रेणी में मुजफ्फरपुर सबसे निचले स्थान पर रहा. नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद ने 10 लाख से कम आबादी की श्रेणी में ‘नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक’ में पहला स्थान हासिल किया. झारखंड की राजधानी रांची 42वें, पटना 33वें और धनबाद 48वें नंबर पर रहे.

इस श्रेणी में तिरुपति, गांधीनगर, करनाल, सेलम, तिरुपुर, बिलासपुर, उदयपुर, झांसी और तिरुनेलवेली शीर्ष 10 स्थान पर रहे.

Also Read: UPSC : सिविल सेवा परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कबतक कर सकेंगे आवेदन, क्या है पात्रता की शर्तें

इंदौर ने 10 लाख से अधिक आबादी की श्रेणी में ‘नगरपालिका प्रदर्शन सूचकांक’ में शीर्ष स्थान हासिल किया. इस श्रेणी में दूसरा स्थान सूरत और तीसरा स्थान भोपाल ने हासिल किया.पिंपरी चिंचवड़, पुणे, अहमदाबाद, रायपुर, ग्रेटर मुंबई, विशाखापत्तनम और वडोदरा इस श्रेणी में शीर्ष 10 स्थान पर रहे.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version