24 से 29 मई तक चक्रवाती तूफान यास के खतरे को देखते हुए रेलवे ने रद्द की 25 ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट…
चक्रवाती तूफान यास के खतरे को देखते हुए पूर्वी रेलवे ने 24 से 29 मई तक 25 ट्रेन को रद्द कर दिया है. इस संबंध में आज पूर्वी रेलवे की ओर से जानकारी दी गयी. पीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है.
चक्रवाती तूफान यास के खतरे को देखते हुए पूर्वी रेलवे ने 24 से 29 मई तक 25 ट्रेन को रद्द कर दिया है. इस संबंध में आज पूर्वी रेलवे की ओर से जानकारी दी गयी. पीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है.
रेलवे की ओर से जी गयी जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों का परिचालन सुरक्षा के मद्देनजर रद्द किया गया है. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है वे हैं-
रद्द ट्रेनों की सूची
7. 02507-त्रिवेंद्रम सेंट्रल-सिलचर
8. 02552-कामाख्या-यशवंतपुर
9. 02611-चेन्नई सेंट्रल-न्यूज जलपाईगुड़ी
10. 08419-पुरी-जयनगर
11. 08450-पटना-पुरी
12. 02249-केएसआर बेंगलुरू-तिनसुखिया
Eastern Railway cancels 25 trains between 24th May & 29th May, due to #CycloneYaas pic.twitter.com/8RUKKvg055
— ANI (@ANI) May 23, 2021
बंगाल और ओड़िशा के तटीय क्षेत्रों पर चक्रवाती तूफान यास का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार यह तूफान 26 मई को बंगाल और ओडिशा के तट से टकरायेगा. इस तूफान के काफी भयंकर होने की उम्मीद जतायी जा रही है यही वजह है कि एनडीआरएफ की टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
Also Read: Cyclone Yaas Update: और खतरनाक होता जा रहा है चक्रवात यास, अब मौसम विभाग ने जारी की यह चेतावनी
यह तूफान अभी दीघा से 700 किलोमीटर दूर स्थित है और यह लगातार मजबूत हो रहा है. इस चक्रवाती तूफान का असर 48 घंटे तक रहने की उम्मीद है लेकिन उस दौरान यह काफी शक्तिशाली होगा और भारी तबाही ला सकता है.
Posted By : Rajneesh Anand