Assembly poll in Rajasthan : राजस्थान में अब 23 नहीं 25 नवंबर को मतदान, ये है मतगणना की तारीख

चुनाव की तारीख में परिवर्तन की घोषणा आज चुनाव आयोग द्वारा गई है. चुनाव आयोग के अनुसार अब चुनाव के लिए 30 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी.

By Rajneesh Anand | October 11, 2023 5:01 PM

Assembly poll in Rajasthan : राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों में चुनाव आयोग ने बदलाव कर दिया है, अब मतदान 25 नवंबर को होगा. पहले मतदान की तारीख 23 नवंबर निर्धारित की गई थी. चुनाव की तारीख में परिवर्तन की घोषणा आज चुनाव आयोग द्वारा गई है. चुनाव आयोग के अनुसार अब चुनाव के लिए 30 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. नामांकन की अंतिम तारीख छह नवंबर है, वहीं सात नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और नौ नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. मतदान की तारीख 25 नवंबर निर्धारित की गई है और परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.


Also Read: UP News:अखिलेश यादव गेट फांदकर JPNIC में घुसे, जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर किया माल्‍यार्पण, जानें पूरा मामला
वोटर लिस्ट में 30 अक्टूबर तक बदलाव संभव

चुनाव आयोग ने नौ अक्टूबर को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. आज चुनाव आयोग ने राजस्थान चुनाव की तारीखों में संशोधन कर दिया है. चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि इस बार पांच राज्यों में जो विधानसभा चुनाव होने वाले हैं उसमें 60 लाख युवा पहली बार मतदान करेंगे. चुनाव आयोग की ओर से यह जानकारी भी दी गई कि वोटर लिस्ट में अगर कुछ बदलाव करवाना है तो 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक करा सकते हैं. पांच राज्यों में 16.14 करोड़ मतदाता हैं और 679 विधानसभा क्षेत्र हैं.

रणनीति बनाने में जुटी पार्टियां

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा होते ही राजनीतिक दल रणनीति बनाने में जुट गए हैं. मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होना है. राजस्थान में कांग्रेस अभी सत्ता में है और वह किसी भी कीमत पर इस राज्य को अपने कब्जे से बाहर जाने नहीं देना चाहती है. इसी क्रम में प्रदेश की स्थिति की जानकारी देने और भावी रणनीति बनाने के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलाोत सोनिया गांधी से दिल्ली में मिले हैं. वहीं भाजपा के बड़े नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. वसुंधरा राजे को लेकर भी पार्टी किसी तरह की गलती नहीं करना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version