चीन को खुफिया जानकारी देने के मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा गिरफ्तार

ED Arrested Rajeev Sharma प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने चीन को खुफिया जानकारी देने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने चीनी खुफिया अधिकारियों को गोपनीय एवं संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में शनिवार को स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा (Freelance Journalist Rajeev Sharma) को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार्रवाई पीएमएलए कानून के तहत किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2021 5:25 PM
an image

ED Arrested Rajeev Sharma प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने चीन को खुफिया जानकारी देने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने चीनी खुफिया अधिकारियों को गोपनीय एवं संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में शनिवार को स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा (Freelance Journalist Rajeev Sharma) को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार्रवाई पीएमएलए कानून के तहत किया गया है.

बताया जा रहा है कि फ्रीलांस पत्रकार राजीव शर्मा गोपनीय एवं संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने के एवज में चीनी अधिकारियों से मोटी रकम लेता था. इससे पहले स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा को दिल्ली पुलिस की स्पेशन सेल ने गिरफ्तार किया था. पत्रकार राजीव शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने भारत की सुरक्षा संबंधी दस्तावेजों को चीन की खुफिया एजेंसी के साथ साझा किया है.

मीडिया रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के मुताबिक बताया गया कि पत्रकार के पास से कुछ रक्षा संबंधित दस्तावेज भी बरामद हुए थे. स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा के साथ एक चीनी महिला और उसके नेपाली सहयोगी को भी शेल कंपनियों के माध्यम से बड़ी मात्रा में पैसे देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Also Read: पंजाब में बिजली संकट को लेकर सड़क पर संग्राम : ‘आप’ ने मोहाली में कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस पर किया प्रदर्शन, पुलिस ने छोड़ी पानी की बौछारें
Exit mobile version