एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक के अध्यक्ष एवं स्वामी आर के अरोड़ा को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोपों को लेकर गिरफ्तार कर लिया है. आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. जानकारी देते उन्होंने बताया कि यहां ईडी कार्यालय में तीसरे दौर की पूछताछ के बाद अरोड़ा को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) की अलग-अलग धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया गया. उन्हें आज एक विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किए जाने की संभावना है और ईडी उन्हें रिमांड में दिए जाने का अनुरोध करेगी. सुपरटेक ग्रुप, उसके डायरेक्टर्स और प्रमोटर्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा दर्ज विभिन्न प्राथमिकी पर आधारित है. ईडी ने अप्रैल में रियल एस्टेट ग्रुप और उसके डायरेक्टर्स की 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की थी.
एफआईआर के अनुसार सुपरटेक और उसके डायरेक्टर्स पर धोखाधड़ी के कई आरोप लगाए गए थे. उनपर आरोप था कि, उन्होंने बुक किये गए फ्लैटों के लिए अग्रिम राशि के रूप में बायर्स से पैसे तो लिए थे लेकिन, ग्राहकों को उन फ्लैट्स के पोजेशन सौंपने से असफल रहे. जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि, ईडी ने अप्रैल के महीने में रियल एस्टेट ग्रुप और उसके डायरेक्टर्स के 40 करोड़ रुपए से ज्यादा की सम्पत्ति को कब्जे में ले लिया था. वहीं, पिछले साल भी कोर्ट के आर्डर के बाद नॉएडा में सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर्स को 3,000 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक का इस्तेमाल कर गिरा दिया गया था.
आर के अरोड़ा बिल्डर्स के संगठन नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं. एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने बताया कि, मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून के तहत सुपरटेक और उसके डायरेक्टर्स की 40 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है.