17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punjab Election 2022: ‘चन्नी अनुसूचित जाति के सीएम, मनोबल गिराने की कोशिश’, कार्रवाई से भड़की कांग्रेस

Punjab Election 2022: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह एक राजनीतिक गिरफ्तारी है, दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. अगर किसी के खिलाफ कार्रवाई करनी होती तो यह एक दिन में नहीं की जाती. यह जानबूझकर किया जा रहा है.

Punjab Election 2022 : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने अवैध रेत खनन मामले में दिन भर की पूछताछ के बाद गुरुवार शाम को जालंधर से गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि यह राजनीति से प्ररित कार्रवाई है. प्रेसर में आकर ईडी ने गिरफ्तारी को अंजाम दिया.

मल्लिकार्जुन खडगे ने क्या कहा

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह एक राजनीतिक गिरफ्तारी है, दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. अगर किसी के खिलाफ कार्रवाई करनी होती तो यह एक दिन में नहीं की जाती. यह जानबूझकर किया जा रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी अनुसूचित जाति के मुख्यमंत्री हैं, वे उन्हें परेशान करना और उनका मनोबल गिराना चाहते हैं.

Undefined
Punjab election 2022: 'चन्नी अनुसूचित जाति के सीएम, मनोबल गिराने की कोशिश', कार्रवाई से भड़की कांग्रेस 2
धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी को सीमावर्ती राज्य में कथित अवैध रेत खनन से जुड़े धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि हनी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत देर रात गिरफ्तार किया गया. हनी, चन्नी की पत्नी की बहन के बेटे हैं.

Also Read: पंजाब चुनाव से पहले बढ़ी चन्नी की मुसीबत,अवैध बालू खनन केस में ED ने भतीजे भूपिंदर सिंह को किया गिरफ्तार 18 जनवरी को छापा

आपको बता दें कि एजेंसी ने 18 जनवरी को उनके परिसरों पर छापा मारा था और करीब आठ करोड़ रुपये नकद जब्त करने का दावा किया था. पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है जबकि मतों की गिनती 18 मार्च को होगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा

पंजाब CM के भतीजे की गिरफ़्तारी पर गोवा में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने 111 दिन में कमाल करके दिखा दिया, लोगों को भ्रष्टाचार करने में 4-5 साल लगते हैं और उन्होंने 111 दिन में ही इ​तना भ्रष्टाचार किया. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, लोग देख रहे हैं.

बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा

पंजाब CM के भतीजे की गिरफ़्तारी पर शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि ये कहानी 3 लोगों की है, मनी, हनी और चन्नी…. पहले मनी पकड़ा गया उसके बाद हनी पकड़ा गया, अब चन्नी की बारी है क्योंकि हनी की पहचान सिर्फ इतनी है कि वो चन्नी का भतीजा है और जो पैसे मिले वो सब चन्नी के हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें