Punjab Election 2022 : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने अवैध रेत खनन मामले में दिन भर की पूछताछ के बाद गुरुवार शाम को जालंधर से गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि यह राजनीति से प्ररित कार्रवाई है. प्रेसर में आकर ईडी ने गिरफ्तारी को अंजाम दिया.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह एक राजनीतिक गिरफ्तारी है, दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. अगर किसी के खिलाफ कार्रवाई करनी होती तो यह एक दिन में नहीं की जाती. यह जानबूझकर किया जा रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी अनुसूचित जाति के मुख्यमंत्री हैं, वे उन्हें परेशान करना और उनका मनोबल गिराना चाहते हैं.
जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह हनी को सीमावर्ती राज्य में कथित अवैध रेत खनन से जुड़े धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि हनी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत देर रात गिरफ्तार किया गया. हनी, चन्नी की पत्नी की बहन के बेटे हैं.
Also Read: पंजाब चुनाव से पहले बढ़ी चन्नी की मुसीबत,अवैध बालू खनन केस में ED ने भतीजे भूपिंदर सिंह को किया गिरफ्तारआपको बता दें कि एजेंसी ने 18 जनवरी को उनके परिसरों पर छापा मारा था और करीब आठ करोड़ रुपये नकद जब्त करने का दावा किया था. पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है जबकि मतों की गिनती 18 मार्च को होगी.
पंजाब CM के भतीजे की गिरफ़्तारी पर गोवा में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने 111 दिन में कमाल करके दिखा दिया, लोगों को भ्रष्टाचार करने में 4-5 साल लगते हैं और उन्होंने 111 दिन में ही इतना भ्रष्टाचार किया. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, लोग देख रहे हैं.
#WATCH | It takes people 4-5 yrs to do corruption, he(Punjab CM)did wonders within 111 days itself. Unfortunate! People are watching, want honest govt: Delhi CM Arvind Kejriwal in Dona Paula (Goa) on arrest of Punjab CM's nephew Bhupinder S Honey by ED in illegal sand mining case pic.twitter.com/VxVxqyTxmx
— ANI (@ANI) February 4, 2022
पंजाब CM के भतीजे की गिरफ़्तारी पर शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि ये कहानी 3 लोगों की है, मनी, हनी और चन्नी…. पहले मनी पकड़ा गया उसके बाद हनी पकड़ा गया, अब चन्नी की बारी है क्योंकि हनी की पहचान सिर्फ इतनी है कि वो चन्नी का भतीजा है और जो पैसे मिले वो सब चन्नी के हैं.
भाषा इनपुट के साथ