अनुराग ठाकुर बोले- लालू यादव का एक ही नारा, ‘तुम मुझे प्लॉट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा’
आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी पर भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तगड़ा हमला किया. उन्होंने कहा, मेरा सरगना से सवाल है कि 'WE' कौन है? और किसके मैसेज में आता है कि हमें पैसे की जरूरत है. अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा कि विजय नायर से आपके रिश्ते क्या हैं?
तेजस्वी यादव के खिलाफ ईडी-सीबीआई कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा, लालू प्रसाद यादव का एक ही नारा था, ‘तुम मुझे प्लॉट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा’. सभी ने भ्रष्टाचार का अपना मॉडल जारी कर दिया है, आज जब उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है, तो वे सभी एकजुट हैं.
आबकारी घोटाला मामले में अनुराग ठाकुर का आप पर हमला
आबकारी नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी पर भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तगड़ा हमला किया. उन्होंने कहा, मेरा सरगना से सवाल है कि ‘WE’ कौन है? और किसके मैसेज में आता है कि हमें पैसे की जरूरत है. अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा कि विजय नायर से आपके रिश्ते क्या हैं? क्या आबकारी नीती बन रही थी, उस समय विजय नायर मौजूद थे. पैसे का लेन-देन किसके माध्यम से होता था. ये रिश्ता क्या कहलाता है. कई सवाल आज खड़े होते हैं. कोई महिला सशक्तिकरण की बात करता है. 9 साल की सरकार में क्या केवल एक ही महिला का सशक्तिकरण हुआ है. जब घोटालों और भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में फंसे तो आपको इसकी याद आयी. उन्होंने आगे कहा, क्या तेलंगाना में लूट कम कर ली थी जो दिल्ली भी लूटने चले आए.
दिल्ली आबकारी नीति मामला : बीआरएस नेता के कविता ईडी के समक्ष पेश
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के कविता ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में शनिवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष बयान दर्ज कराया और जांच एजेंसी इस सिलसिले में गिरफ्तार एक आरोपी से उनका आमना-सामना करा रही है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की 44-वर्षीय बेटी तुगलक रोड पर अपने पिता के आधिकारिक आवास से करीब 1.5 किलोमीटर दूर एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर संघीय एजेंसी के मुख्यालय में सुबह करीब 11 बजे पहुंचीं.
He (Lalu Prasad Yadav) had only one slogan, 'you give me plot, I'll give you job'. Everyone has released their model of corruption, today when action has been taken against them, they all are united: Union Minister Anurag Thakur on ED-CBI action against Tejashwi Yadav pic.twitter.com/OXa5mSZ67G
— ANI (@ANI) March 11, 2023
दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया ईडी और सीबीआई के गिरफ्त में
मालूम दिल्ली आबकारी मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर ईडी और सीबीआई ने शिकंजा कस लिया है. सिसोदिया को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा और फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनके इस मामले में लगातार पूछताछ हो रही है.