रेत खनन मामला: ED ने पूर्व सीएम चन्नी के भतीजे भूपिंदर हनी के खिलाफ दायर की चार्जशीट
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध रेत खनन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर हनी पर चार्जशीट दायर की है. भूपिंदर हनी के अलावा एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध रेत खनन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर हनी पर चार्जशीट दायर की है. भूपिंदर हनी के अलावा एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है. हनी पर कथित अवैध रेत खनन मामले में धन शोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधान के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की अगली सुनवाई 6 अप्रैल को होगी.
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने कथित अवैध रेत खनन मामले में हनी के आवास पर 18 जनवरी को छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान हनी और उसके एक साथी के आवास से कुल 10 करोड़ की संपत्ति बरामद हुई थी. इसके अलावा सोना और एक रोलेक्स घड़ी भी मिली थी. जिसकी कीमत 12 लाख रुपये बताई गई थी. ईडी ने इसके बाद हनी को गिरफ्तार कर लिया था.
बता दें, जेल में हनी को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, उसके बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को कपूरथला जेल से अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल लाया गया है. हालांकि, उन्हें उपचार के बाद वापस जेल शिफ्ट कर दिया गया.
Posted by: Pritish Sahay