9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने सोनिया-राहुल को जारी किया नोटिस, कांग्रेस ने कहा – हम डरने वाले नहीं

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. इसके बाद कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो गई. पार्टी प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि इससे हम डरने वाले नहीं.

नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कांग्रेस की अंतरित अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नोटिस जारी किए जाने के बाद कांग्रेस ने कहा कि इस नोटिस से न तो हम डरने वाले हैं और न ही झुकने वाले हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने देश को गुमराह करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ कायरतापूर्ण षड्यंत्र रचा जा रहा है.

नोटिस से कांग्रेस झुकने वाली नहीं

प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस पर कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप को लेकर उसकी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से नोटिस आया है, लेकिन पार्टी और उसका नेतृत्व डरने एवं झुकने वाले नहीं है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि देश को गुमराह करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ कायरतापूर्ण षड्यंत्र रचा जा रहा है.

तानाशाह डर गया : सुरजेवाला

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है. इस बार उन्होंने एक बार नई कायरना साजिश की है. अब प्रधानमंत्री मोदी जी ने कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल जी को ईडी से नोटिस जारी करवाया है. साफ है कि तानाशाह डर गया है. उन्होंने कहा कि हम डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं. सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि देश को गुमराह करने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व के खिलाफ कायरतापूर्ण षड्यंत्र रचा जा रहा है.

Also Read: नेशनल हेराल्ड मामला : मल्लिकार्जुन खड़गे तक पहुंची केस की जांच की आंच, ईडी ने की पूछताछ
विरोधियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग : सिंघवी

पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनुसिंघवी ने कहा कि यह एक बड़ी बीमारी है. यह बीमारी विरोधी दलों को निशाना बनाने की है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक विरोधी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. सिंघवी ने कहा कि इन्हीं चीजों को लेकर 2014-15 से कार्रवाई चल रही है. आज इन्हीं चीजों को लेकर ईडी को लाया गया है. ऐसे मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया जा रहा है, जिसमें धन के लेनदेन की बात ही नहीं है. उन्होंने दावा किया कि प्रतिशोध की भावना के तहत जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उसमें कोई दम नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें