21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Herald Case LIVE: महाराष्ट्र कांग्रेस नेता शेख हुसैन की विवादित टिप्पणी, नागपुर में केस दर्ज

National Herald Case Live updates: नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ जारी है. बुधवार को पूछताछ का तीसरा दिन है. एक तरफ ईडी राहुल से पूछताछ कर रही है, तो कांग्रेस का गुस्से में है. पूछताछ के खिलाफ उसके नेताओं का हाई वोल्टेज ड्रामा भी जारी है. आप हमारे साथ बने रहिए.

लाइव अपडेट

महाराष्ट्र कांग्रेस नेता शेख हुसैन की विवादित टिप्पणी, नागपुर में केस दर्ज

महाराष्ट्र कांग्रेस नेता शेख हुसैन के खिलाफ नागपुर के गिट्टीखदान पीएस में पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बीती रात धारा 294 (अश्लील कृत्य) और 504 आईपीसी (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई.

हमें पार्टी मुख्यालय जाने से रोका जा रहा है : दीपेंद्र हुड्डा

कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली में कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें अपने ही पार्टी मुख्यालय जाने से रोका जा रहा है. मेरे सरकारी आवासीय परिसर को बैरिकेड्स लगाकर सील कर दिया गया है. यह राजनीतिक बदले की ओर इशारा करता है.'

राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन, कई नेता हिरासत में

दिल्ली में राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं का उग्र प्रदर्शन शुरू हो गया है. कांग्रेस के कार्यकर्ता टायर जलाकर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच, प्रदर्शनकारियों में शामिल उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्‍लू सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हिरासत में लिया गया.

कांग्रेस मुख्यालय में पहुंची पुलिस

राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेसी नेताओं का प्रदर्शन जारी है. इस बीच खबर यह भी है कि दिल्ली पुलिस और आरएएफ के जवान दिल्ली के 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर पहुंच गई है. कांग्रेस मुख्यालय के आसपास धारा 144 लागू है.

राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ शुरू, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन शुरू

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ आज तीसरे दिन शुरू हो गई है. राहुल गांधी सीआरपीएफ जवानों की ‘जेड' श्रेणी की सुरक्षा के साथ सुबह करीब 11 बजकर 35 मिनट पर मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे. वहीं, इस पूछताछ के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन शुरू हो गया है. पुलिस ने कई नेताओं को कांग्रेस मुख्यालय के सामने से हिरासत में लिया है.

ये 8 साल का काला अध्याय है : अशोक गहलोत

ये 8 साल का काला अध्याय है, इतिहास में इस 8 साल को अगर देखा जाएगा तो ये काला अध्याय के रूप मे देखा जाएगा क्योंकि इसमें संवैधानिक धज्जियां उड़ रही है, लोकतंत्र खतरे में हैं और पूरे देशवासी बहुत दुखी हैं और तनाव में हैं

थोड़ी देर में ईडी दफ्तर पहुंचेंगे राहुल गांधी

नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत पूछताछ के लिए आज तीसरे दिन राहुल गांधी कुछ ही देर में ईडी के दफ्तर पहुंच जाएंगे.

केंद्र की नाकामियों को सबके सामने रख रहे राहुल : भपेश बघेल

कांग्रेस की प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पहली बार किसी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के कार्यालय नहीं जा सकते है और ये स्थिति बनी क्यों... क्योंकि पिछले 8 वर्ष से देश में जो हो रहा है उसे एक व्यक्ति लगातार केंद्र सरकार की नाकामियों को सबके सामने रख रहा है वो है राहुल गांधी. उन्होंने कहा कि हमसे कहा गया कि केवल दो मुख्यमंत्री ही आ सकते हैं और लोग नहीं आ सकते हैं. किस प्रकार से हम पार्टी कार्यालय में पहुंचे...ऐसी स्थिति पहले नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में जो हालात है वो सबके सामने हैं. तीन दिन से हमलोग दिल्ली में है और पहले दिन 200 लोगों को अनुमति दी गई, कल कुछ नेताओं को अनुमति दी गई और आज तो हद हो गई कि हम अपने स्टाफ को भी नहीं ला सकते हैं.

कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल गांधी जिंदाबाद के लगा रहे नारा

दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की जांच के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'राहुल गांधी जिंदाबाद' के नारे लगाए.

कांग्रेस मुख्यालय में अशोक गहलोत कर रहे पीसी

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के नेता प्रेस वार्ता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. हमें एआईसीसी में आने से क्यों रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमने कोई मनी लॉन्ड्रिंग नहीं किया है. नेशनल हेराल्ड अखबार चलाने के लिए पैसा दिया. भाजपा का भी पांचजन्य अखबार निकलता है, उसे चलाने के लिए उसे भी फंडिंग की जाती होगी, तो वह क्या मनी लॉन्ड्रिंग है.

कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन शुरू

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल गांधी से आज तीसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ होने वाली है.

कांग्रेस मुख्यालय के पास धारा 144 लागू, पुलिस ने लगाई बैरिकेडिंग

दिल्ली पुलिस ने 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के आसपास बैरिकेडिंग लगाई है और इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है.

मंगलवार को 11 घंटे तक चली पूछताछ, प्रियंका थीं साथ में

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. इस पूछताछ के बाद उन्हें आज बुधवार को भी तलब किया गया है. राहुल गांधी (51) देर रात करीब साढ़े 11 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी के मुख्यालय से बाहर निकले. वह मंगलवार सुबह 11 बजकर पांच मिनट पर ईडी के मुख्यालय पहुंचे थे. इस मौके पर उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं.

कई सत्रों में दर्ज किया गया राहुल का बयान

राहुल गांधी का बयान मनी लॉन्ड्रिंग प्रीवेंशन एक्ट (पीएमएलए) के तहत कई सत्रों में दर्ज किया गया और मंगलवार की पूछताछ के बाद ईडी अब तक उनसे करीब 21 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है. इससे पहले, राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय में 10 घंटे से अधिक समय बिताया था, जहां उनसे पूछताछ के दौरान उनका बयान दर्ज किया गया था.

कांग्रेस नेताओं का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी

उधर, ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं का हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है, जिसे कांग्रेसी नेताओं ने सत्याग्रह नाम दिया है. पार्टी के नेताओं के इस ड्रामे के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय से सटे इलाके में धारा 144 लागू कर रखी है.

कांग्रेस ने ईडी की पूछताछ को बताया असंवैधानिक : कांग्रेस

मुख्य विपक्षी दल ने अपने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को असंवैधानिक और गांधी परिवार की विश्वसनीयता खत्म करने का प्रयास करार देते हुए दावा किया कि सरकार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष से परेशानी इसलिए है, क्योंकि उन्होंने किसानों, नौजवानों व मजदूरों के हक की आवाज उठाई है तथा कोरोना संकट एवं सीमा पर चीन की आक्रामकता को लेकर मोदी सरकार को घेरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें