ED raid: जहां भी कांग्रेस का अधिवेशन या चुनाव होता है, ED हमेशा वहां पहुंचती है, केसी वेणुगोपाल का आरोप
ED raid in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय के छापे के बाद युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राजधानी रायपुर में ईडी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.
कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, यह एक स्पष्ट राजनीतिक प्रतिशोध है. हमें इसकी उम्मीद थी. जहां भी कांग्रेस का अधिवेशन या चुनाव होता है, ईडी हमेशा वहां पहुंचती है. हम डरे नहीं हैं. हम कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं. ईडी और सीबीआई के नाम पर, यह मत सोचिए कि कांग्रेस डरने वाली है.
ईडी के छापे के विरोध में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय के छापे के बाद युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राजधानी रायपुर में ईडी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. अधिकारियों के मुताबिक ईडी ने कोयला लेवी मामले में चल रही जांच के तहत सोमवार को कांग्रेस पार्टी के नेताओं के परिसरों समेत छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की.
रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन होना है. इससे पहले ईडी के छापे ने यहां राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है.
Also Read: ‘कांग्रेस अकेले मोदी सरकार से नहीं लड़ सकती, विपक्षी एकता की जरूरत’, बोले- केसी वेणुगोपाल
भूपेश बघेल ने छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेताओं के परिसरों पर छापेमारी को राजनीति से प्रेरित कदम बताया है और कहा है भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से डरती है और राजनीतिक विरोधियों की आवाज को कुचलने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
भाजपा ने कांग्रेस के आरोप को किया खारिज
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बघेल के आरोपों को लेकर कहा है कि ईडी भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करती रही है और इसका किसी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. सिंह ने कहा, कांग्रेस सरकार पिछले चार वर्षों से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. प्रदेश का बच्चा-बच्चा भी जानता है कि कोयले की ढुलाई में प्रति टन 25 रुपए वसूले जा रहे हैं. इसकी जांच के बाद से ईडी भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई का भाजपा या कांग्रेस पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.
ईडी ने रेड को एक बड़े घोटाले से संबंधित बताया
ईडी ने कहा है यह जांच एक बड़े घोटाले से संबंधित है जिसमें वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों से जुड़े समूह के द्वारा छत्तीसगढ़ में परिवहन किए गए प्रत्येक टन कोयले के लिए 25 रुपये की अवैध उगाही की जा रही थी. इस मामले में अब तक राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी चौरसिया, व्यवसायी सूर्यकांत तिवारी, उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी, छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई और एक अन्य कोयला व्यवसायी सुनील अग्रवाल सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.