14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ED Raid : ‘ईडी स्वतंत्र रूप से काम करती है, हमारा कोई दखल नहीं’, विपक्ष के आरोप पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी

ED Raid : जांच एजेंसी ईडी की कार्रवाई पर पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा है कि ईडी स्वतंत्र रूप से काम करती है. जानें पीएम मोदी ने विपक्ष के आरोप का और क्या दिया जवाब.

ED Raid : केंद्रीय एजेंसियों की जांच को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करती नजर आती है. इस बीच खुद पीएम मोदी ने इन आरोपों का जवाब दिया है. विपक्ष के इस आरोप को उन्होंने खारिज किया है, और कहा कि एजेंसियां ​​स्वतंत्र रूप से काम करती हैं. प्रधानमंत्री ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) केवल विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही हैं. आपको बता दें कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया है जिसके बाद विपक्ष ज्यादा हमलावर हो गया है.

एजेंसियां स्वतंत्र रूप से काम करतीं हैं : पीएम मोदी

तमिलनाडु के थांथी टीवी को पीएम नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने कहा कि हम न तो जांच एजेंसियों के काम में बाधा डालते हैं और न ही उन्हें निर्देशित करते हैं. ये एजेंसियां स्वतंत्र रूप से अपना काम करतीं हैं. यही नहीं, इसका मूल्यांकन न्यायपालिका के पैमाने से किया जाता है. आगे पीएम मोदी ने कहा कि ईडी की ओर से वर्तमान में जितने भी मामलों की जांच की जा रही है, उनमें से ‘3% से भी कम’ राजनीति से रिलेटेड हैं. ईडी के पास लगभग 7000 मामले हैं, जिनमें से 3% से भी कम में राजनेता का नाम शामिल है.

हमारे शासनकाल में 2200 करोड़ जब्त किये गये: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनके (विपक्ष के) 10 साल के शासन के दौरान जब्त की गई धनराशि केवल 35 लाख रुपये थी. वहीं दूसरी ओर, हमारे शासनकाल में 2200 करोड़ जब्त किये गये. विपक्ष के आरोप पर कि एजेंसियां केवल उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं जो सत्तारूढ़ बीजेपी से ताल्लुक नहीं रखते…इसपर पीएम मोदी ने कहा कि मामला शुरू करने के लिए जांच एजेंसी ईडी की प्रक्रिया वही है. चाहे सत्ता में कोई भी बैठा हो.

Read Also : Lok Sabha Election 2024 : ‘अबकी बार 400 पार’, पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में मैरीलैंड में निकाली गई रैली, देखें वीडियो

हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को किया गया गिरफ्तार

यहां चर्चा कर दें कि 31 जनवरी को तत्कालीन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित भूमि खनन घोटाले के सिलसिले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. वहीं 21 मार्च को उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया था. केजरीवाल फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें