ED Raid: सुबह-सुबह ‘आप’ सांसद संजीव अरोड़ा के ठिकानों पर ईडी का छापा, भड़के मनीष सिसोदिया

ED Raid: केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पंजाब के ‘आप’ सांसद के परिसर पर छापा मारा. मामले पर मनीष सिसोदिया ने प्रतिक्रिया दी है.

By Amitabh Kumar | October 7, 2024 10:51 AM
an image

ED Raid: जांच एजेंसी ईडी ने जमीन धोखाधड़ी के एक मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा और कुछ अन्य के परिसरों पर सोमवार को छापेमारी की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पंजाब के 61 वर्षीय सांसद के हरियाणा के गुरुग्राम स्थित आवास की तलाशी ली जा रही है. इसके अलावा लुधियाना में कुछ अन्य लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है.

‘आप’ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छापेमारी के बाद प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के सांसद एवं कारोबारी के खिलाफ छापे पार्टी को तोड़ने की कोशिश है. लेकिन इसके बावजूद ‘आप’ सदस्य रुकेंगे नहीं, बिकेंगे नहीं और डरेंगे नहीं.

पीएमएलए के तहत छापेमारी

अधिकारियों ने कहा कि धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत छापे मारे जा रहे हैं और इनका संबंध जमीन धोखाधड़ी के एक मामले से है.

Read Also : Arvind Kejriwal ने पीएम मोदी को दी चुनौती, कहा- ऐसा कर दिया तो बीजेपी के लिए करूंगा प्रचार

Exit mobile version