Loading election data...

ED Raid: पीएफआई पर NIA की बड़ी कार्रवाई, केरल के चार जिलों के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े मनी लॉउंड्रिंग के एक मामले में केरल के त्रिशूर, एर्नाकुलम, मलप्पुरम और वायनाड में रेड किया है.

By Pritish Sahay | September 25, 2023 12:25 PM

ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े मनी लॉउंड्रिंग के एक मामले में केरल के त्रिशूर, एर्नाकुलम, मलप्पुरम और वायनाड में रेड किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज यानी सोमवार को ईडी ने 12 जगहों पर छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक संगठन, उसके पूर्व नेताओं और अन्य लोगों के परिसरों पर ईडी ने रेड किया है.

केंद्र ने कथित गैरकानूनी गतिविधियों के कारण पिछले साल सितंबर में संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और इसके कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया था. ऐसा समझा जाता है कि प्रवर्तन निदेशालय कथित आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े वित्तीय लेनदेन के संबंध में जांच कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version