दिल्ली में मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की. जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े कुछ लोगों के परिसरों की तलाशी ली है. सूत्रों के हवाले से जो मीडिया में खबर है उसके अनुसार, छापेमारी के तहत दिल्ली के करीब 10 परिसरों की तलाशी ईडी ने ली है. केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी, बिभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के अलावा कुछ अन्य लोगों के परिसरों की तलाशी लेने सुबह-सुबह पहुंचे.
Also Read: अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, पांच बार बुलावे पर हाजिर नहीं होने पर कोर्ट पहुंची ED
आपको बता दें कि ईडी की यह छापेमारी ऐसे वक्त में की जा रही है, जब अरविंद केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी ने मंगलवार सुबह 10 बजे ईडी पर विस्फोटक खुलासे का दावा किया था.