शिवसेना MLA प्रताप सरनाईक के आवास-कार्यालय पर ED ने मारा छापा, बेटे को ले गई साथ

महाराष्ट्र में सरकार गिराने और बनाने को लेकर जहां shiv sena-bjp आमने सामने है. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र में शिवसेना के MLA प्रताप सरनाईक के परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2020 1:39 PM

महाराष्ट्र में सरकार गिराने और बनाने को लेकर जहां शिवसेना-भाजपा आमने सामने है. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक के परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे हैं.

आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि केन्द्रीय एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ठाणे और मुम्बई में सरनाईक से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की. पीटीआई से आधिकारिक सूत्र ने कहा कि ‘टॉप्स ग्रुप’ (सुरक्षा मुहैया कराने वाली कम्पनी) के प्रमोटर और उससे संबंधित लोगों सहित राजनेताओं के यहां छापेमारी की जा रही है. सरनाईक महाराष्ट्र विधानसभा में ओवला-माजीवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

बेटे को एजेंसी अपने साथ ले गई : ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र में शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक के परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो केन्द्रीय एजेंसी ने पीएमएलए के तहत ठाणे और मुम्बई में सरनाईक से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की है जबकि उनके बेटे को एजेंसी अपने साथ ले गई है.

भाजपा का दावा : भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र में भाजपा सरकार कुछ दिनों में बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा महाराष्ट्र में अगले दो से तीन महीनों में सरकार बना लेगी और इसके लिए उसने तैयारियां कर ली हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को यह नहीं सोचना चाहिए कि हमारी सरकार महाराष्ट्र में नहीं आएगी. आने वाले दो-तीन महीनों में प्रदेश में हम सरकार बनाएंगे.

Also Read: ‘पूरे चार साल और चलेगी महाराष्ट्र सरकार’, भाजपा को शिवसेना ने दिया करारा जवाब

शिवसेना का जवाब : शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि जो तीन दिन की सरकार बनी थी उसकी आज पुण्यतिथि है. पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा कि हमारी सरकार चार साल और पूरा करने का काम करेगी. विपक्षी नेता निराशा हैं. यही वजह है कि वे ऐसी बात कह रहे…उनके सभी प्रयास फेल हो गए हैं. दानवे के बयान पर आगे संजय राउत ने कहा कि सूबे में तीन पार्टियों की सरकार है. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस…ये सरकार पूरे देश के राज्यों की सरकार से सबसे मजबूत सरकार है. जनता ने इसे चुना है और हमारी सरकार को जनता कर पूरा समर्थन प्राप्त है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version