हवाला मामले में गिरफ्तार चीनी नागरिक लुओ सांग उर्फ चार्ली पेंग पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार्ली पेंग समेत अन्य को भी आरोपी बनाया है. हिमाचल प्रदेश के डीजीपी के मुताबिक चाइनीज हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग के दो केस मंडी में दर्ज किए गए हैं. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले के हर पहलु की जांच कर रही है.
Found two links in Chinese hawala & money laundering case in Mandi's Chauntra & Kangra's Bir. Probe underway: Himachal Pradesh DGP
Enforcement Directorate had registered case against Luo Sang alias Charlie Peng & others under Prevention of Money Laundering Act in the case.
— ANI (@ANI) August 24, 2020
चीनी नागरिक लुओ सांग उर्फ चार्ली पेंग पर दिल्ली में बौद्ध लामाओं को रिश्वत देकर दलाई लामा से जुड़ी जानकारी जुटाने के आरोप भी हैं. इसको देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां और हिमालच पुलिस के साथ ही सीआईडी भी मामले की जांच कर रही है. केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने चार्ली पेंग से पूछताछ में कई इनपुट्स हासिल किए. इसके आधार पर धर्मशाला में रहने वाली एक चीनी महिला से भी पूछताछ की गई. महिला के संबंध चार्ली पेंग के साथ रहे हैं.
दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की पुलिस ने बिलिंग के बाड़ी गांव में भी दबिश देकर कुछ निर्वासित तिब्बतियों से पूछताछ की है. बताते चलें 8 जुलाई को कांगड़ा जिले के बॉर्डर पर स्थित कलोहा गांव से एक चीनी पर्यटक लाइ क्सिओदन को पकड़ा गया था. जांच में क्सिओदन पीपल्स लिबरेशन आर्मी का सैनिक निकला था. जबकि, दिल्ली में पकड़े गए चीनी नागरिक के दलाई लामा लिंक को तलाशने में जुटी सुरक्षा एजेंसियों को जांच में अहम जानकारी हाथ लगी हैं.
जांच में पता चला है कि क्सिओदन नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में आया था. उसके पासपोर्ट पर इमिग्रेशन की मुहर नहीं थी. उसे गैरकानूनी तरीके से भारत में घुसने पर विदेशी पंजीकरण एक्ट के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया था. अभी लाइ क्सिओदन न्यायिक हिरासत में है. खास बात यह है कि क्सिओदन काफी समय दिल्ली में रहा था. आशंका है कि वो दिल्ली में पकड़े गए चीनी नागरिक चार्ली पेंग के संपर्क में था. चार्ली पेंग पर दलाई लामा की जासूसी करने का आरोप है. सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं.
Posted : Abhishek.