ED Raids: मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की है. जांच एजेंसी ने पीएमएलए के तहत चेन्नई, मुंबई और दिल्ली में 16 ठिकानों पर छापेमारी की है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने सिक्योरक्लाउड टेक लिमिटेड, प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, क्वांटम ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड, यूनिटी ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, डेजर्ट रिवर कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड और इसके प्रमोटरों के कार्यालय और आवासीय परिसर की तलाशी ली है.
ED searched 16 premises across Chennai, Mumbai & Delhi covering office&residential premises of Securekloud Tech Ltd, Pro Fin Capital Services Ltd, Quantum Global Securities Ltd, Unity Global Financial Services Pvt Ltd, Desert River Capital Pvt Ltd & its promoters under PMLA, 2002
— ANI (@ANI) December 2, 2022