14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम अशोक गहलोत के भाई को ईडी ने समन भेजकर किया तलब, उर्वरक घोटाला मामले में की जा सकती है पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल के जुलाई महीने में आखिरी बार अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर राजस्थान समेत कई जगहों पर छापेमारी की थी.

जयपुर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को समन भेजकर तलब किया है. ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए मुख्यालय आने का निर्देश दिया है. इससे पहले उर्वरक घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अग्रसेन गहलोत के कई ठिकानों पर छापे मार चुका है.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल के जुलाई महीने में आखिरी बार अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर राजस्थान समेत कई जगहों पर छापेमारी की थी. यह पूरा कथित घोटाला म्यूरेट ऑफ पोटाश के निर्यात के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसे इंडियन पोटाश लिमिटेड द्वारा आयात किया जाता है और किसानों को रियायती दरों पर कंपनियों के माध्यम से वितरित किया जाता है.

जानकारी के अनुसार, यह उर्वरक घोटाला यूपीए सरकार के समय का है. उस समय इस मामले में केन्द्रीय जांच एजेंसी डीआरआई की ओर से दर्ज मामले को आधार बनाते हुए ईडी ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था. अग्रसेन गहलोत की कंपनी अनुपम कृषि पर पोटाश यानि उर्वरक को रखने और उसे किसानों के बीच वितरित करने की जिम्मेदारी थी.

Also Read: कोरोना, बारिश के चलते हर्ल प्रोजेक्ट में 9 महीने का विलंब, जानें सिंदरी उर्वरक संयंत्र से उत्पादन कब होगा शुरू

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार इस पोटाश को इंडियन पोटाश लिमिटेड की ओर से विदेश से आयात कर सरकारी सब्सिडी के साथ सस्ते में अनुपम कृषि नाम की कंपनी को दे दिया था. कंपनी ने सब्सिडी वाले इस सस्ते उर्वरक को किसानों को देने की बजाय उसे निर्यात कर दिया गया. आरोप है कि इसे निर्यात करने के लिए अग्रसेन गहलोत ने फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया था. इससे अग्रसेन गहलोत और उनकी कंपनी को काफी हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें