Gujarat Election 2022: शिक्षा अब गुजरात में चुनावी एजेंडा, ‘आप’ और भाजपा आमने-सामने
Gujarat Election 2022: मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरे गुजरात में सरकारी स्कूल भाजपा के शासन में ‘‘बहुत खराब स्थिति'' में हैं. प्रदेश के लोग अच्छे स्कूल चाहते हैं और मानते हैं कि आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में आने के बाद पांच साल के भीतर वहां की स्कूली शिक्षा प्रणाली को बदलने में सक्षम है.
Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. प्रदेश में आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ और सत्तारूढ़ दल भाजपा आमने सामने आ गये हैं. दरअसल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल की चुनौती को स्वीकार कर लिया है. पाटिल ने उन्हें गुजरात का दौरा करने और वहां के सरकारी स्कूलों का स्तर देखने का निमंत्रण दिया था. मनीष सिसोदिया ने चुनौती स्वीकार करते हुए उम्मीद जतायी है कि भाजपा नेता इससे नहीं पलटेंगे.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उन्हें खुशी है कि विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात में राजनीतिक चर्चा में शिक्षा एक एजेंडा बनती नजर आ रही है, क्योंकि उन्होंने पाटिल को दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा करने और यह देखने के लिए आमंत्रित किया कि कैसे ये स्कूल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिर्फ पांच वर्षों के नेतृत्व में विश्व स्तरीय बन चुके हैं.
भाजपा के शासन में ‘‘बहुत खराब स्थिति”
मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरे गुजरात में सरकारी स्कूल भाजपा के शासन में ‘‘बहुत खराब स्थिति” में हैं. प्रदेश के लोग अच्छे स्कूल चाहते हैं और मानते हैं कि आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में आने के बाद पांच साल के भीतर वहां की स्कूली शिक्षा प्रणाली को बदलने में सक्षम है. यहां चर्चा कर दें कि सिसोदिया की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आयी है जब पाटिल ने आप नेताओं पर गुजरात में लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्हें राज्य के सरकारी स्कूलों में उनके मानकों को देखने का निमंत्रण दिया है.
Also Read: Gujarat Election 2022: बाप रे! इतना डर? भाजपा पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने किया ये ट्वीट
निमंत्रण स्वीकार करता हूं
मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि भाजपा गुजरात अध्यक्ष सी आर पाटिल ने मुझे गुजरात के सरकारी स्कूलों का दौरा करने और वहां की सुविधाओं को देखने का निमंत्रण दिया है. मैं उनका निमंत्रण स्वीकार करता हूं और चाहता हूं कि वह जल्द ही हमारे दौरे की तारीख तय करने का काम करें. हम गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतूभाई वघानी के विधानसभा क्षेत्र से शुरुआत करना चाहते हैं. और फिर राज्य के अन्य सरकारी स्कूलों को देखने के लिए आगे बढ़ें.
भाषा इनपुट के साथ