दिल्ली के शिक्षा मॉडल ने रचा इतिहास, सरकारी स्कूलों के 98% बच्चे 12वीं में पास, केजरीवाल ने दी बधाई
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल ने इतिहास रच दिया है क्योंकि शहर के सरकारी स्कूलों के 98 प्रतिशत छात्र कक्षा 12वीं की सीबीएसई की परीक्षा में पास हुए हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है.
नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल ने इतिहास रच दिया है क्योंकि शहर के सरकारी स्कूलों के 98 प्रतिशत छात्र कक्षा 12वीं की सीबीएसई की परीक्षा में पास हुए हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है.
केजरीवाल ने कहा कि उन्हें लगता है कि 98 प्रतिशत का परिणाम देश के किसी अन्य राज्य में नहीं आया होगा. उन्होंने ट्वीट भी किया, ‘दिल्ली के शिक्षा मॉडल ने इतिहास रचा है. हमारे सरकारी स्कूलों के 98 फीसदी बच्चे कक्षा 12वीं की सीबीएसई परीक्षा में पास हुए हैं.’
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में दिल्ली का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.39 रहा जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.52 प्रतिशत अधिक है. सोमवार को घोषित 12वीं कक्षा के परिणामों में लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. दिल्ली पूर्वी क्षेत्र में परीक्षा में 96.31 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई जबकि 92.33 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए.
इसी तरह दिल्ली पश्चिमी क्षेत्र में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.59 रहा जबकि छात्रों का 92.71 प्रतिशत रहा. सरकारी स्कूलों ने निजी स्कूलों की तुलना में दोनों क्षेत्रों में उच्च उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया है, जिसमें पिछले साल की तुलना में काफी वृद्धि हुई है. दिल्ली पूर्वी क्षेत्र में सरकारी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.68 रहा जबकि निजी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69 प्रतिशत रहा.
Also Read: Delhi Coronavirus : केजरीवाल सरकार ने कैसे कोरोना के बढ़ते मामलों पर काबू पाया, एक रिपोर्ट
दिल्ली पश्चिम क्षेत्र में सरकारी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.91 प्रतिशत रहा जबकि निजी स्कूलों का 92.12 प्रतिशत रहा. कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर शेष बची परीक्षाओं को रद्द किये जाने के बाद वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर परिणाम घोषित किया गया है.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.