राज्यों में भाजपा को और मजबूत करने की कोशिश, 36 राज्यों में प्रभारियों की नियुक्ति
भारतीय जनता पार्टी राज्यों में अपना प्रतिनिधित्व और मजबूत कर रही है. इस कड़ी में शुक्रवार को 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए पार्टी प्रभारी सह प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. संबित पात्रा को मणिपुर का प्रभार दिया गया है.
भारतीय जनता पार्टी राज्यों में अपना प्रतिनिधित्व और मजबूत कर रही है. इस कड़ी में शुक्रवार को 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए पार्टी प्रभारी सह प्रभारियों की सूची जारी कर दी है.
संबित पात्रा को मणिपुर का प्रभार दिया गया है. मध्यप्रदेश का प्रभारी मुरलीधर राव को बनाया गया है जबकि जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग हैं.
Also Read: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सेना के जवानों को किया सलाम कहा, पाकिस्तान डर रहा है
बिहार में विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. बिहार में भी भारतीय जनता पार्टी ने भूपेंद्र यादव को प्रभारी पद पर नियुक्त किया है. साथ ही हरीश द्विवेगी और अनुपम हाजरा को सह प्रभारी नियुक्त किया है.
Also Read:
अगले महीने भारत में आयेगी कोरोना वैक्सीन, 10 करोड़ डोज आ रहा है !
दिल्ली में प्रभारी के रूप में बैजयंत पांडा को मिला है. सह प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर को बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी ने राज्यों में खुद को और मजबूत कर रही है.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak