14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘देश में पुनर्जागरण की शुरुआत 2014 में हुई’, भाजपा कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज हम सभी अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं. मां भारती की सेवा में समर्पित प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान की जयंती मना रहे हैं. हनुमान जी का जीवन आज भी हमने भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देते हैं.

उन्होंने अपने संबोधन की शुरूआत में कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं….मां भारती की सेवा में समर्पित सभी कार्यकर्ताओं को बधाई… भाजपा की स्थापना से लेकर आज तक जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी को संवारा, उन्हें मैं आज सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में पुनर्जागरण की शुरुआत 2014 में हुई.

भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब लक्ष्मण जी पर संकट आया तब हनुमान जी पूरा पर्वत ही उठाकर ले आए. भाजपा भी इसी प्रेरणा से परिणाम लाने में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करती रही है, करते रहना है, करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को बिना भेदभाव मुफ्त राशन मिलना सामाजिक न्याय का प्रतिबिम्ब है.

भाजपा वो पार्टी है जिसके लिए राष्ट्र सदा सर्वोपरि रहा

पीएम मोदी ने कहा कि जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गये थे. इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है…उन्होंने कहा कि भाजपा वो पार्टी है जिसके लिए राष्ट्र सदा सर्वोपरि रहा है. एक भारत-श्रेष्ठ भारत जिसकी आस्था का मूलमंत्र रहा है. जब जनसंघ का जन्म हुआ था तो हमारे पास न ज्यादा सियासी अनुभव था, न साधन थे… न संसाधन थे लेकिन हमारे पास मातृभूमि के प्रति भक्ति और लोकतंत्र की शक्ति थी.

Can Do Attitude पर क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की मॉडर्न परिभाषा में जिस बात का बार बार जिक्र किया जाता है वो है- Can Do Attitude… अगर हनुमान जी का पूरा जीवन देखें तो डगर डगर पर Can Do Attitude की संकल्पशक्ति ने उनके लिए सफलता लाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करती है.

भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पार्टी ने कच्छ से लेकर पूर्वोत्तर तक और कश्मीर से लेकर केरल तक अपनी छाप छोड़ी है… हमारे कार्यकर्ताओं ने पार्टी को स्थापित किया है. आज पार्टी द्वारा 1 लाख 80 हजार शक्ति केंद्रों पर काम किया जा रहा है. 8 लाख 40 हजार बूथों पर भाजपा का बूथ अध्यक्ष मौजूद है. मैं अपने करोड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं. आज के दिन हमारे सभी वरिष्ठ नेता… जिन्होंने अपने खून-पसीने से इस पार्टी को सींचा ये हमारी जिम्मेदारी है. आज हमें यह संकल्प लेना है कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमें एक क्षण के लिए भी बैठना नहीं है और हम पार्टी को और आगे ले जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें