विश्वास मत हासिल करने के बाद एकनाथ शिंदे ने संजय राउत पर किया अटैक, कहा- किसी ने हमें कहा था बैल

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने नेतृत्व वाली सरकार के विश्वास मत हासिल करने के बाद विधानसभा में कहा कि किसी ने हमें बैल कहा था, जिनको गुवाहाटी में देवी कामाख्या को चढ़़ाया जाना था. देवी ने हमसे कहा कि वह ऐसा बैल नहीं चाहती, जो बहुत बोलता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2022 8:09 AM
an image

मुंबई : सदन में विश्वासमत हासिल करने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के सांसद संजय राउत पर हमला किया है. उन्होंने विधानसभा में अपने पहले भाषण में संजय राउत को आड़ेहाथ लेते हुए कहा कि किसी ने हमें बैल कहा था, जिनको गुवाहाटी में देवी कामाख्या को चढ़़ाया जाना था. देवी ने हमसे कहा कि वह ऐसा बैल नहीं चाहती, जो बहुत बोलता है.

संजय राउत ने बागी विधायकों पर साधा था निशाना

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को घेरे रहने वाली मंडली पर जमकर निशाना साधा. खासकर, उन्होंने संजय राउत की खूब आलोचना की. संजय राउत को निशाने पर लेने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि उन्होंने बागी विधायकों की उस समय तीखी आलोचना की थी, जब वे गुवाहाटी में डेरा डाले हुए थे.

किसी ने हमें बैल कहा था : एकनाथ शिंदे

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने नेतृत्व वाली सरकार के विश्वास मत हासिल करने के बाद विधानसभा में कहा कि किसी ने हमें बैल कहा था, जिनको गुवाहाटी में देवी कामाख्या को चढ़़ाया जाना था. देवी ने हमसे कहा कि वह ऐसा बैल नहीं चाहती, जो बहुत बोलता है. गुवाहाटी में एक होटल में अपने ठहराव के दौरान बागी विधायकों ने एक खुलापत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने ठाकरे को घेरे रखने वाली मंडली पर निशाना साधते हुए राउत को आड़े हाथों लिया था और उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का दुलारा. करार दिया था.

Also Read: महाराष्ट्र के लोगों को मिलेगा सस्ता पेट्रोल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया ये ऐलान
हमारे वोट से चुनाव जीतकर हमीं को सूअर कहते हैं

मुख्यमंत्री ने एकनाथ शिंदे ने कहा कि 10 जून को हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान शिवसेना का एक उम्मीदवार हार गया था. अब लगता है कि दूसरा उम्मीदवार चुनाव हार जाना चाहिए था. शिवसेना ने राज्यसभा चुनाव में दो उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से एक उम्मीदवार संजय राउत ने जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे उम्मीदवार संजय पवार को भाजपा के धनंजय महाडिक के सामने हार का सामना करना पड़ा था. शिंदे के विश्वासपात्र विधायक गुलाबराव पाटिल ने भी राउत पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमें सुअर कहा गया, लेकिन लोग भूल गए कि वह (राउत) हमारे वोटों के दम पर ही राज्यसभा चुनाव जीत पाए. तीन-चार लोगों की एक मंडली है, जो उद्धव ठाकरे को घेरे रहती है. वे हमारे वोट पर चुनाव जीतकर भी हमें सुअर कहते हैं. हम ऐसी गंदी भाषा को कैसे बर्दाश्त करते?

Exit mobile version