Loading election data...

संजय राउत का दावा, 15-20 दिन में गिर जाएगी महाराष्ट्र की शिंदे सरकार?

संजय राउत ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी अदालत के आदेश का इंतजार कर रही है और उम्मीद कर रही है कि न्याय किया जाएगा. राज्यसभा सदस्य सुप्रीम कोर्ट में लंबित उन याचिकाओं का जिक्र कर रहे थे जिनमें से एक में शिवसेना (शिंदे धड़े) के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने का अनुरोध किया गया है.

By ArbindKumar Mishra | April 23, 2023 2:11 PM
an image

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार का डेथ वारंट जारी हो गया है और अगले 15-20 दिन में सरकार गिर जाएगी.

कोर्ट के फैसले का इंतजार: राउत

शिवसेना के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले धड़े के प्रमुख नेता संजय राउत ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी अदालत के आदेश का इंतजार कर रही है और उम्मीद कर रही है कि न्याय किया जाएगा. राज्यसभा सदस्य सुप्रीम कोर्ट में लंबित उन याचिकाओं का जिक्र कर रहे थे जिनमें से एक में शिवसेना (शिंदे धड़े) के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने का अनुरोध किया गया है जिन्होंने ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी.

शिंदे ने बगावत कर उद्धव ठाकरे सरकार को गिराया था

गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे ने पिछले साल जून में 40 विधायकों के साथ शिवसेना से बगावत कर दी थी. जिसके कारण राज्य में महा विकास आघाडी सरकार गिर गयी थी. बाद में बीजेपी के साथ मिलकर शिंदे ने नयी सरकार बनायी.

Also Read: महाराष्ट्र : ‘एकनाथी शिवसेना’ ने तरेरी आंख, कहा- अजित पवार ने भाजपा से हाथ मिलाया तो…

पहले भी राउत कर चुके हैं ऐसे दावे

राउत ने दावा किया, मौजूदा मुख्यमंत्री और उनके 40 विधायकों की सरकार 15-20 दिन में गिर जाएगी. इस सरकार का डेथ वारंट जारी हो गया है. अब यह तय होना है कि कौन इस पर हस्ताक्षर करेगा. शिवसेना (यूबीटी) के नेता ने पूर्व में भी दावा किया था कि शिंदे सरकार फरवरी में गिर जाएगी.

अजित पवार को लेकर भी राउत ने कर दिया ऐसे दावे

राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार को लेकर भी बड़े दावे कर दिये. उन्होंने कहा, अजित पवार के पास महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने का सामर्थ्य है क्योंकि उनके पास काफी प्रशासनिक अनुभव है. राउत ने एकनाथ शिंदे के स्पष्ट संदर्भ में कहा कि विभाजन करके कुछ अयोग्य लोग मुख्यमंत्री बन गए.

कौन मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहता : राउत

संजय राउत ने कहा, कौन मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहेगा? और अजित पवार मुख्यमंत्री बनने के लिए सक्षम हैं. वह कई वर्षों से राजनीति में हैं और कई बार मंत्री रहे हैं. उनके पास सबसे ज्यादा बार उपमुख्यमंत्री पद पर रहने का रिकॉर्ड है. हर कोई सोचता है कि उसे मुख्यमंत्री बनना चाहिए.

Exit mobile version