महाराष्ट्र में ‘शिवसेना’ के विज्ञापन पर बवाल, बालासाहेब ठाकरे गायब, पीएम मोदी की एंट्री, राजनीति तेज

विज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शिंदे नीत शिवसेना को ‘मोदी-शाह की शिवसेना’ करार दिया, वहीं शिवसेना नेता और राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि शिंदे और फडणवीस भाइयों की तरह काम कर रहे हैं और विपक्ष इससे ईर्ष्या करता है.

By ArbindKumar Mishra | June 13, 2023 6:59 PM

महाराष्ट्र में एक विज्ञापन को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. दरअसल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मंगलवार को विभिन्न अखबारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन जारी किया जिसका शीर्षक था, राष्ट्र में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे सरकार. विज्ञापन में ऊपर शिवसेना का चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिंदे की तस्वीर हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इस विज्ञापन में शिवसेना संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की कोई तस्वीर नहीं है जबकि पहले शिवसेना के हर इश्तहार में ठाकरे का चित्र प्रमुखता से होता था. अब इसी बात को लेकर एनसीपी नेता अजित पवार ने हमला किया है.

शिवसेना (यूबीटी) ने शिंदे नीत शिवसेना को ‘मोदी-शाह की शिवसेना’ बताया

विज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शिंदे नीत शिवसेना को ‘मोदी-शाह की शिवसेना’ करार दिया, वहीं शिवसेना नेता और राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि शिंदे और फडणवीस भाइयों की तरह काम कर रहे हैं और विपक्ष इससे ईर्ष्या करता है.

सर्वे में फडणवीस से ज्यादा शिंदे को बताया गया लोकप्रिय

एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए यह इश्तहार प्रकाशित किया गया है जिसमें शिंदे को मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की तुलना में अधिक लोगों की पसंद वाला नेता दर्शाया गया है. विज्ञापन में कहा गया है, मुख्यमंत्री पद के लिए हुए एक सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र के 26.1 प्रतिशत लोग एकनाथ शिंदे को और 23.2 प्रतिशत लोग देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं. वरिष्ठ भाजपा नेता फडणवीस 2014 से 2019 तक राज्य के मुख्यमंत्री थे. विज्ञापन में लिखा है, यानी कि महाराष्ट्र के 49.3 प्रतिशत लोग फिर से इस जोड़ी को पसंद करने पर अपनी मुहर लगाते हैं.

Also Read: महाराष्ट्र: कम बारिश से फसल नुकसान होने पर भी किसानों को मिलेगा मुआवजा, एकनाथ शिंदे सरकार ने की बड़ी घोषणा

विज्ञापन पर एनसीपी नेता अजित पवार ने भी किया हमला

विज्ञापन पर एनसीपी नेता अजीत पवार ने हमला करते हुए कहा, मैंने आज तक अपने राजनीतिक जीवन में इस तरह का विज्ञापन नहीं देखा जो आज के अखबारों में देखा. विज्ञापन में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिंदे की फोटो थी. वे (शिवसेना) कहते हैं कि वे बालासाहेब ठाकरे के सैनिक हैं, जबकि विज्ञापन से बालासाहेब ठाकरे और आनंद दीघे की तस्वीरें गायब थीं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने दावा किया कि इस विज्ञापन से उन लोगों को दुख हुआ होगा. उन्होंने कहा, अब महाराष्ट्र में भाजपा बनाम शिवसेना का नाटक शुरू हो गया है.

Next Article

Exit mobile version