Maharashtra political crisis: उद्धव ठाकरे उन विधायकों के नाम बताएं, जो उनके संपर्क में हैं- एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे ने उनके समूह के 20 विधायकों के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले दल के संपर्क में होने के दावे को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही मुंबई लौटेंगे. उन्होंने शिवसेना से उनके समूह के उन विधायकों से नाम का खुलासा करने को कहा है.
महाराष्ट्र (Maharashtra Politics) में सियासी उठापटक जारी है. इस बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने उनके समूह के 20 विधायकों के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाले दल के संपर्क में होने के दावे को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही मुंबई लौटेंगे. उन्होंने शिवसेना से उनके समूह के उन विधायकों से नाम का खुलासा करने को कहा, जो कथित रूप से पार्टी के संपर्क में हैं. हालांकि शिंदे ने यह भी कहा कि गुवाहाटी में मेरे साथ 50 विधायक हैं, वे स्पेच्छा से और हिंदुत्व के लिए यहां आए हैं.
एकनाथ शिंदे के पास 50 विधायकों का समर्थन
शिंदे और उनके समूह के विधायक पिछले एक सप्ताह से गुवाहाटी के एक लग्जरी होटल में ठहरे हुए हैं. शिंदे ने होटल के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उनके पास 50 विधायकों का समर्थन है. उन्होंने कहा, ये सभी विधायक हिंदुत्व को आगे ले जाने के लिए स्वेच्छा से यहां आए हैं. शिवसेना ने दावा किया है कि गुवाहाटी में शिंदे के साथ होटल में ठहरे हुए पार्टी के करीब 20 विधायक उसके संपर्क में है और वे महाराष्ट्र लौटना चाहते हैं.
Also Read: Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति पर भाजपा की आई प्रतिक्रिया, कहा- पहले MVA करें सरेंडर
शिंदे गुट ने की फ्लोर टेस्ट की मांग
बीते सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से बागी विधायकों को राहत मिली, जिसके बाद एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों में काफी जोश देखने को मिली थी. सुत्रों के अनुसार बागी विधायक राज्यपाल भगतसिंह केशरी से मिलकर जल्द फ्लोर टेस्ट कराने की मांग कर सकते है. वहीं, अनुमान लागाय जा रहा है कि शिंदे गुट के सभी विधायक अगले हफ्ते मुंबई लौट सकते है. हालांकि शिंदे गुट के विधायकों का कहना है कि उद्धव ठाकरे को हिंदुत्व के मुद्दे पर वापस लौटना होगा. इसके लिए शिवसेना को कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ना होगा.
सियासी उठापटक के बीच दिल्ली पहुंचे फडणवीस
इधर महाराष्ट्र के भाजपा के कद्दावर नेता देवेंद्र फडणवीस के मंगलवार को दिल्ली पहुंचे. वह राज्य की सियासी उठापटक को लेकर भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. पार्टी के एक पदाधिकारी की माने तो महाराष्ट्र में वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए भाजपा ने इंतजार करो और देखो का रुख बनाए हुए है.