‘पोस्टर लगाने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बन जाता’, एकनाथ शिंदे ने MVA को बताया ‘तीन तिगाड़ा काम बिगाड़’
एनसीपी नेता जयंत पाटिल के बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, विपक्ष में सीएम पद के लिए होड़ शुरू हो गई है. महा विकास अघाड़ी (MVA) 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा' है. उन्होंने कहा, जनता तय करती है कि मुख्यमंत्री कौन होगा. हम जनसेवक हैं और जनसेवा करते रहेंगे.
महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीति को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पोस्टर लगाने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बन जाता. उन्होंने महा विकास अघाड़ी (MVA) को तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा बताया. दरअसल हाल के दिनों में महाराष्ट्र में भावी मुख्यमंत्री को लेकर दो अलग-अलग पोस्टर लगाये गये थे. जिसमें एक में अजित पवार को अगला मुख्यमंत्री बताया गया था, तो दूसरे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अगला मुख्यमंत्री बताते हुए पोस्टर जारी किया गया था.
एकनाथ शिंदे ने जयंत पाटिल पर साधा निशाना
एनसीपी नेता जयंत पाटिल के बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, विपक्ष में सीएम पद के लिए होड़ शुरू हो गई है. महा विकास अघाड़ी (MVA) ‘तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा’ है. उन्होंने कहा, जनता तय करती है कि मुख्यमंत्री कौन होगा. हम जनसेवक हैं और जनसेवा करते रहेंगे.
संजय राउत ने किया था दावा, 15-20 दिन में गिर जाएगी महाराष्ट्र की शिंदे सरकार
उद्धव ठाकरे गुट के नेता और शिव सेना (उद्धव बाबासाहेब ठाकरे) सांसद संजय राउत ने कुछ दिनों पहले दावा किया था कि 15 से 20 दिनों में महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार गिर जाएगी. उन्होंने यह भी दावा किया था कि शिंदे और फडणवीस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एकनाथ शिंदे नाराज होकर छुट्टी पर अपने गांव चल गये हैं. राउत ने कहा था कि शिंदे छुट्टी पर गांव चले गये हैं और उनकी पीठ के पीछे देवेंद्र फडणवीस सरकार गिराने की साजिश रचने वाले हैं. हालांकि बाद में एकनाथ शिंदे का भी बयान आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो छुट्टी पर नहीं हैं.
Competition for the post of CM has started in the opposition. Maha Vikas Aghadi (MVA) is 'tin tigaada kaam bigaada'. It is the public who decides who will be the chief minister. No one becomes a CM by putting up posters. We are public servants & will keep doing public service:… pic.twitter.com/yBome1gYjI
— ANI (@ANI) May 1, 2023
एनसीपी में दरार की खबरें भी चर्चा में रही
महाराष्ट्र में हाल के दिनों में एनसीपी में फूट की खबरें भी आयीं. जिसमें दावा किया गया था कि अजित पवार बहुत जल्द एनसीपी से बगावत कर बीजेपी के साथ हाथ मिलाने वाले हैं. उनके समर्थन में एनसीपी के कुछ विधायक भी हैं. हालांकि खबरें सामने आने के बाद अजित पवार ने मीडिया के सामने कहा था कि वो आखिरी सांस तक एनसीपी में ही रहेंगे. बीजेपी के साथ हाथ मिलाने की खबर को उन्होंने खारिज कर दिया.