Tripura Assembly Election 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान आज समाप्त हो गया. एक शीर्ष चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 16 फरवरी को होगा और मतों की गिनती 2 मार्च को होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी गित्ते किरणकुमार दिनकरराव ने कहा- विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान कानून व्यवस्था से जुड़े किसी बड़े मुद्दे के बिना शाम चार बजे समाप्त हो गया. चुनाव तंत्र 16 फरवरी को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि 3,328 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे, जिनमें से 1,100 संवेदनशील हैं और 28 को अति संवेदनशील के रूप में वर्गीकृत किया गया है. उन्होंने कहा कि 3,328 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे, जिनमें से 1,100 संवेदनशील हैं और 28 को अति संवेदनशील के रूप में वर्गीकृत किया गया है.
महीने भर के अभियान के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और एक दर्जन केंद्रीय मंत्रियों ने भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया. भाजपा ने मतदाताओं को लुभाने के लिए ‘विजय संकल्प यात्रा’, रैलियों और रोड शो का आयोजन किया. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, वरिष्ठ नेता प्रकाश करात, बृंदा करात और मोहम्मद सलीम, पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार तथा पार्टी के प्रदेश सचिव जितेंद्र चौधरी ने पार्टी के पक्ष में प्रचार किया. कांग्रेस नेताओं-अधीर चौधरी, दीपा दासमुंशी और एआईसीसी महासचिव अजय कुमार ने अपनी पार्टी के लिए प्रचार किया, लेकिन न तो राहुल गांधी और न ही प्रियंका गांधी वाद्रा ने चुनाव प्रचार के लिए राज्य का दौरा किया.
पूर्ववर्ती राजपरिवार के सदस्य प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने अकेले ही अपनी टिपरा मोथा पार्टी के लिए प्रचार किया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि- राज्य भर में और बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए गए हैं. कुल 259 उम्मीदवार चुनावी दौड़ में हैं, जिनमें 20 महिलाएं हैं.
भाजपा 55 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है. जबकि, उसकी सहयोगी आईपीएफटी ने छह सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि एक सीट पर दोस्ताना मुकाबला होगा. माकपा 47 सीट पर चुनाव लड़ रही है और इसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस 13 सीट पर चुनाव लड़ रही है. तृणमूल कांग्रेस ने 28 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं और 58 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं. सत्तारूढ़ भाजपा ने सबसे अधिक 12 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. राज्य में आगामी 16 फरवरी को 28.13 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं.