Maharashtra Election: चुनाव आयोग की कार्रवाई, उद्धव के बाद अब अमित शाह के हेलीकॉप्टर की भी जांच

Maharashtra Election: चुनाव आयोग ने गृहमंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच की. गृहमंत्री ने हेलीकॉप्टर जांच का वीडियो एक्स पर शेयर किया है.

By Aman Kumar Pandey | November 15, 2024 5:17 PM
an image

Maharashtra Election: चुनाव आयोग ने शुक्रवार 15 नवंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच की. अमित शाह ने इसका वीडियो सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया है. महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान हेलिकॉप्टर और बैग की जांच को लेकर विवाद उस समय खड़ा हो गया था, जब निर्वाचन आयोग ने उद्धव ठाकरे के बैग की जांच की थी. उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग की कार्रवाई पर नाराजगी जताई थी और इसे विपक्ष को तंग करने की साजिश बताया था. इसके जवाब में बीजेपी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि देवेंद्र फडणवीस के बैग की भी जांच हुई थी, जब वे एक आयोजन में पहुंचे थे.

अमित शाह ने एक्स पर शेयर किया हेलीकॉप्टर चेकिंग का वीडियो 

महाराष्ट्र के हिंगोली में चुनावी जनसभा के दौरान निर्वाचन अधिकारियों ने अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच की. इस पूरी जांच प्रक्रिया का वीडियो अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया. वीडियो शेयर के साथ उन्होंने लिखा, “आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलीकॉप्टर की जांच की गई. भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है.” 

कुछ दिन पहले निर्वाचन अधिकारियों ने महाराष्ट्र के लातूर और यवतमाल जिलों में उद्धव ठाकरे के बैग की जांच की थी. इस पर उद्धव ठाकरे ने सवाल उठाया था कि क्या यही नियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं पर भी लागू होंगे. इसके बाद अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के बैग की भी जांच हुई, जिसके वीडियो सार्वजनिक किए गए. अब अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच का मामला भी इस विवाद में जुड़ गया है.

इसे भी पढ़ें: बैग चेकिंग पर सियासत गर्म, उद्धव के बाद अजित, फडणवीस और सीएम शिंदे की भी हुई जांच

Exit mobile version