Loading election data...

Election Commission: ईवीएम हैकिंग के सभी दावे निराधार

हरियाणा चुनाव परिणाम के बाद ईवीएम हैकिंग को लेकर कई तरह के दावे किए गए. दावा किया जा रहा है कि जब इजरायल लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी की हैकिंग कर सकता है तो ईवीएम की भी हैकिंग संभव है. आयोग ने हैकिंग के सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया.

By Vinay Tiwari | October 15, 2024 7:30 PM
an image

Election Commission: हरियाणा में जीत की उम्मीद लगाए बैठी कांग्रेस को चुनाव परिणाम के बाद बड़ा झटका लगा. तमाम एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस के जीत की भविष्यवाणी की गयी. शुरुआती रूझान में कांग्रेस पार्टी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही थी, लेकिन बाद में भाजपा ने कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए तीसरी बार सत्ता पर काबिज हो गयी. हरियाणा के परिणाम को लेकर कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग पर सवाल उठाए गए और ईवीएम बैटरी की चार्जिंग और मतगणना में जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाया.

इस बाबत कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से शिकायतों का ब्यौरा भी पेश किया. इसके अलावा सोशल मीडिया पर ईवीएम हैकिंग को लेकर कई तरह के दावे किए गए. दावा किया जा रहा है कि जब इजरायल लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी की हैकिंग कर सकता है तो ईवीएम की भी हैकिंग संभव है. मंगलवार को झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव की घोषणा के दौरान ईवीएम को लेकर कांग्रेस और सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने खारिज किया. 


ईवीएम की नहीं हो सकती है हैकिंग


मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पेजर किसी दूसरे चीज से जुड़े होते हैं, जबकि ईवीएम के साथ ऐसा नहीं है. पूर्व में भी ईवीएम को लेकर कई तरह के सवाल उठाए गए हैं. कुछ दलों की ओर से दावा किया गया कि मतदाता किसी को वोट करते हैं और वोट किसी दूसरे दल का चला जाता है. लेकिन यह दावा भी गलत साबित हुआ. आने वाले समय में ईवीएम को लेकर और भी आरोप लगेंगे. उन्होंने कहा कि ईवीएम पूरी तरह फूलप्रूफ है.

ईवीएम में बैटरी पोलिंग एजेंट के सामने लगायी जाती है. हर स्तर पर चेकिंग होती है और हर प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जाती है. ईवीएम को पोलिंग एजेंट के समक्ष खोला जाता है. ऐसे में ईवीएम से किसी तरह के छेड़छाड़ की आशंका नहीं है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पसंद का परिणाम नहीं आने पर ईवीएम गलत हो. हरियाणा में ईवीएम को लेकर कांग्रेस ने 20 शिकायत की है. आयोग हर शिकायत का विस्तृत जवाब देगा और इसे सार्वजनिक किया जायेगा. 

ReplyForward
Exit mobile version