Election commission: महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की घोषणा बाद में होगी

चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. लेकिन महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव की घोषणा नहीं की गयी. मुख्य चुनाव आयुक्त का कहना है कि जल्द ही इन राज्यों के चुनाव की भी घोषणा कर दी जायेगी.

By Vinay Tiwari | August 16, 2024 6:41 PM

Election commission: ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा शुक्रवार को कर दिया. हरियाणा में एक अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा, वहीं जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में 18 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच चुनाव होगा. मतगणना चार अक्टूबर को होगी. पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ ही महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव हुए थे. इस साल नवंबर तक झारखंड में भी विधानसभा चुनाव होना है. झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस साल जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहा है. सुरक्षा बलों की जरूरत को देखते हुए दो राज्यों के चुनाव एक साथ कराए जा रहे हैं.  महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव की घोषणा बाद में की जायेगी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में काफी बरसात हुई और कई त्योहार भी हैं. कई इलाकों में मतदाता सूची को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. ऐसे में झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव की घोषणा बाद में करने का निर्णय लिया गया. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पहले चुनाव कराने का आदेश सरकार को दिया था. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा का चुनाव होगा. हाल में आतंकी वारदात को देखते हुए राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव कराना एक बड़ी चुनौती है. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर, महाराष्ट्र का 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. झारखंड के विधानसभा का कार्यकाल भी नवंबर में ही समाप्त हो रहा है. ऐसे में अब महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव की घोषणा होने की संभावना है. 

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कब होंगे चुनाव


हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीट के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना चार अक्टूबर को होगी. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना पांच सितंबर को जारी होगी और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर होगी और 16 सितंबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा. वहीं जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में18 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच विधानसभा चुनाव होगा. मतगणना चार अक्टूबर को होगी.

Next Article

Exit mobile version