Loading election data...

Election Commission : बंगाल में आठ चरणों में हो सकता है चुनाव, चार राज्य और एक केंद्रशासित प्रदेश में होने वाले चुनाव के तिथियों की घोषणा आज शाम 4.30 बजे

Election Commission of India : पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होना है. इसके लिए तारीखों की घोषणा (schedule for Assembly elections ) आज चुनाव आयोग कर सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2021 12:50 PM
  • चार राज्यों में होना है विधानसभा चनाव

  • कोरोना प्रोटोकॉल के साथ होगा चुनाव

  • कोरोना काल में ही हुआ था बिहार में चुनाव

Election Commission : आज शाम 4.30 बजे चुनाव आयोग (election commission) ने प्रेस कॉंन्फ्रेंस (press conference) का आयोजन किया है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि आयोग चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (schedule for Assembly elections ) के तारीखों की घोषणा इस प्रेस कॉंन्फ्रेंस में करेगा. दिल्ली के विज्ञान भवन में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होना है. इसके लिए तारीखों की घोषणा आज चुनाव आयोग कर सकता है.

चुनाव आयोग के लिए कोरोना काल में चुनाव कराना बड़ी चुनौती है, इसलिए चुनाव आयोग कोरोना प्रोटोकॉल के साथ ही चुनाव कराने की घोषणा करेगा. इससे पहले बिहार में कोरोना काल के दौरान चुनाव कराये जा चुके हैं. बंगाल का चुनाव काफी अहम है क्योंकि यहां भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा और टीएमसी दोनों के लिए यह चुनाव नाक की लड़ाई है.

Also Read: 7th Pay Commission latest news : इंतजार की घड़ियां खत्म, सरकार इस दिन करने जा रही है डीए में बढ़ोतरी की घोषणा

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version