Rajya Sabha Elections: चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों के लिए अधिसूचना जारी की, 3 सितंबर को चुनाव

Rajya Sabha Elections: भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.

By ArbindKumar Mishra | August 7, 2024 10:04 PM

Rajya Sabha Elections: भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को राज्यसभा की 12 सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी. अधिसूचना के अनुसार 3 सितंबर को चुनाव होंगे. जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 और 27 अगस्त है.

इन राज्यों की राज्यसभा सीटों पर होना है चुनाव

असम
कामाख्या प्रसाद तासा – 14.6.25 को कार्यकाल समाप्त हो रहा था.
सर्बानंद सोनोवाल – 09.04.2026 को कार्यकाल समाप्त हो रहा था.
बिहार
मीसा भारती 07.07.2028 को कार्यकाल समाप्त हो रहा था.
विवेक ठाकुर – 09.04.2026 को कार्यकाल समाप्त हो रहा था.
हरियाणा
दीपेंद्र सिंह हुडा – 09.04.2026 को कार्यकाल समाप्त हो रहा था.
मध्य प्रदेश
ज्‍योतिरादित्‍य एम.सिंधिया – 21.06.2026 को कार्यकाल समाप्त हो रहा था.
उदयनराजे भोंसले – 04.07.28 को कार्यकाल समाप्त हो रहा
राजस्थान
के सी वेणुगोपाल – 21.06.2026 को कार्यकाल समाप्त हो रहा
त्रिपुरा
बिप्लब कुमार देब – 04.07.2028 को कार्यकाल समाप्त हो रहा
तेलंगाना
डॉ. के. केशव राव – 05.07.24 को इस्तीफा दिया, जबकि कार्यकाल 09.04.26 को समाप्त हो रहा था.
ओडिशा
ममता मोहंता – 31.07.2024 को इस्तीफा दिया, जबकि कार्यकाल 02.04.26 को समाप्त हो रहा था.

नामांकन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त

अधिसूचना जारी – 14 अगस्त, 2024 (बुधवार)
नामांकन करने की अंतिम तिथि – 21 अगस्त, 2024 (बुधवार)
नामांकन की जांच – 22 अगस्त, 2024 (गुरुवार)

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि

असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और त्रिपुरा के लिए 26 अगस्त, 2024 (सोमवार)
बिहार, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना और ओडिशा के लिए 27 अगस्त, 2024 (मंगलवार)

राज्यसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल

मतदान की तिथि – 03 सितम्बर, 2024 (मंगलवार)
मतदान के घंटे – सुबह 09:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक
वोटों की गिनती – 03 सितम्बर, 2024 (मंगलवार) सायं 05:00 बजे
वह तारीख जिसके पहले चुनाव पूरा हो जाएगा – 06 सितम्बर, 2024 (शुक्रवार)

क्या है ओलंपिक में वेट का खेल?

Next Article

Exit mobile version