15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ELECTION COMMISSION: दूसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने की है पुख्ता तैयारी

88 सीटों पर मतदान होना है शुक्रवार को 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के 88 सीटों पर मतदान होना है. मध्य प्रदेश के बैतूल सीट पर होने वाला मतदान बसपा उम्मीदवार की मौत के कारण टाल दिया गया है. पहले चरण की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान हुआ था, लेकिन वर्ष 2019 के चुनाव […]

88 सीटों पर मतदान होना है

19041 Pti04 19 2024 000005A
Lok sabha election 2024 live updates

शुक्रवार को 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के 88 सीटों पर मतदान होना है. मध्य प्रदेश के बैतूल सीट पर होने वाला मतदान बसपा उम्मीदवार की मौत के कारण टाल दिया गया है. पहले चरण की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान हुआ था, लेकिन वर्ष 2019 के चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत कम रहा है. दूसरे चरण की 88 सीटों में 73 सामान्य, 6 अनुसूचित जनजाति और 9 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें हैं. बिहार के बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर के कई मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. ताकि गर्मी के कारण मतदाताओं को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. दूसरे चरण में लगभग 15.88 करोड़ मतदाता मतदान के योग्य है. इस चरण में कुल 1.67 लाख मतदान केंद्र पर 16 लाख मतदान कर्मियों की तैनाती की गयी है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को होने वाले दूसरे चरण के लिए मौसम के सामान्य रहने का अनुमान लगाया है. चुनाव आयोग का मानना है कि सामान्य मौसम में मतदाताओं को मतदान करने में परेशानी का सामना नहीं करना होगा. हालांकि गर्मी और लू से निपटने के लिए चुनाव आयोग की ओर से मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गयी है.

युवा मतदाता तय करेंगे उम्मीदवारों की किस्मत

दूसरे चरण में 8.08 करोड़ पुरुष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता है. दूसरे चरण में 34.8 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे, जबकि 20-29 आयु वर्ग के 3.28 करोड़ मतदाता है. इस चरण में कुल 1202 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जिसमें 1098 पुरुष और 102 महिला उम्मीदवार हैं. यही नहीं 85 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 14.78 लाख, 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 42226 और 14.7 लाख दिव्यांग मतदाता हैं, जिनके लिए घर से मतदान करने की सुविधा मुहैया करायी गयी है. सुरक्षाकर्मियों के आवागमन के लिए 3 हेलीकॉप्टर, चार विशेष ट्रेन और 80 हजार वाहनों की तैनाती की गयी है. 

मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग की रहेगी पैनी नजर

दूसरे चरण के 50 फीसदी से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी और सभी मतदान केंद्र पर माइक्रो-ऑब्जर्वर की तैनाती होगी. मतदान से पहले 251 पर्यवेक्षक क्षेत्र में पहुंच चुके हैं. इसमें से 89 सामान्य, 53 पुलिस और 109 एक्सपेंडीचर पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है. मतदान के दौरान गड़बड़ी रोकने के लिए 4553 फ्लाइंग स्वाक्ड, 5731 सर्विलांस टीम, 1462 वीडियो सर्विलांस टीम और 844 वीडियो की जांच वाली टीम तैनात रहेगी. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें