Assembly Elections 2022 Results Highlights पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया देते हुए बड़ी बात कही है. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कांग्रेस चाहे तो हम सब मिलकर 2024 का आम चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस अभी के लिए आक्रामक न हों, सकारात्मक रहें.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) को चार राज्यों में मिली सफलता पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, यह जीत बीजेपी के लिए एक बड़ी क्षति होगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 के चुनाव परिणाम (2022 Vidhan Sabha Election Results) 2024 चुनावों (Lok Sabha Polls 2024) के भाग्य का फैसला करेंगे. ममता बनर्जी ने कहा कि ईवीएम (EVM) की लूट हुई है. समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव को निराश नहीं होना चाहिए और उन्हें ईवीएम मशीनों की फॉरेंसिक जांच करानी चाहिए. अखिलेश यादव का वोट प्रतिशत इस बार 20 से बढ़कर 37 प्रतिशत हुआ है.
There was loot & malpractices of EVM. Samajwadi Party's Chief Akhilesh Yadav shouldn’t be disheartened & should seek forensic tests of the same EVM machines. Akhilesh Yadav’s vote percentage increased from 20% to 37% this time: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee pic.twitter.com/YwTkpR568P
— ANI (@ANI) March 11, 2022
बता दें कि पांच राज्यों के चुनाव से पहले बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सभी राजनीतिक दल जो बीजेपी से लड़ना चाहते हैं, उन्हें साथ चलना चाहिए. कांग्रेस अपनी विश्वसनीयता खो रही है, हम कांग्रेस पर निर्भर नहीं रह सकते हैं. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता सुवेंदु ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को 2029 के बारे में सोचना चाहिए. 2024 के चुनाव के नतीजे साफ हो गए हैं, फिर एक बार मोदी सरकार और इस बार 400 के पार पार्टी पहुंचेगी.
बता दें कि पांच राज्यों के चुनाव से पहले बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा को 2024 के आम चुनाव में हराने के लिए क्षेत्रीय दलों को एक साथ आने का आह्वान किया था. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने मुंबई में सिविल सोसायटी के सदस्यों से बात करते हुए कहा था कि यदि सभी क्षेत्रीय दल एक साथ आते हैं तो फिर बीजेपी को हराना आसान होगा. इस तरह उन्होंने साफ संकेत दिया था कि आने वाले दिनों में उनका कुछ और क्षेत्रीय दलों को जोड़ने का इरादा होगा. इस कड़ी में ममता बनर्जी ने लगातार देश भर में दौरा भी किया और गैर-कांग्रेसी विपक्षी दलों से मुलाकात कर एक अलग ही मोर्चा बनाने की तैयारी में जुटी थीं. बंगाल की मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय मुंबई दौरे के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के अलावा अन्य नेताओं से मुलाकात भी की थी. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे तथा शिवसेना के प्रमुख नेता व सांसद संजय राउत के साथ बैठक की थी.
Also Read: Maharashtra Budget 2022: वित्त मंत्री अजीत पवार ने पेश किया बजट, स्टार्ट-अप के लिए 100 करोड़ आवंटित