Election Results 2024 : हरियाणा में बीजेपी रुझानों में बहुमत के आंकड़े से आगे, जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस का पलड़ा भारी
Election Results 2024 : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए चुनाव की मतगणना जारी है. दोनों प्रदेशों की बात करें तो हरियाणा में बीजेपी आगे है जबकि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC)-कांग्रेस गठबंधन बहुमत की ओर बढ़ता दिखायी दे रहा है.
Election Results 2024 : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में सत्तारूढ़ बीजेपी ने कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है, वहीं जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC)-कांग्रेस गठबंधन बहुमत की ओर बढ़ता दिखायी दे रहा है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों से यह बात सामने आई है. दोनों प्रदेशों में विधानसभा चुनावों के लिए जारी मतगणना में यह कांग्रेस और बीजेपी के लिए मिश्रित परिणाम है. बीजेपी जम्मू-कश्मीर में हार की ओर बढ़ रही है लेकिन सुबह के रुझानों में पिछड़ने के बाद वह हरियाणा में कांटे की टक्कर में कांग्रेस से आगे निकल गयी है.
बीजेपी को 38.7 प्रतिशत वोट, कांग्रेस को 40.5 प्रतिशत वोट
हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीत की उम्मीद कर रही भाजपा 90 विधानसभा सीट में से 47 पर आगे है जो बहुमत के आंकड़े से अधिक है. शुरुआती रुझानों में आगे रही कांग्रेस अब 36 सीट पर आगे है. हरियाणा में मतगणना शुरू होने के करीब तीन घंटे बाद 11 बजे बीजेपी को 38.7 प्रतिशत वोट मिले जबकि कांग्रेस को 40.5 प्रतिशत वोट मिले हैं.
कांग्रेस शानदार बहुमत के साथ सरकार बनाएगी: कुमारी सैलजा
कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में मीडिया से बात की और कहा- कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाएगी. इसका श्रेय राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी और अन्य नेताओं को जाएगा. उन्होंने कहा कि असली श्रेय हरियाणा के लोगों को जाता है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने भी विश्वास जताया कि उनकी पार्टी विजयी होगी. उन्होंने कहा, इंतजार करिए. कांग्रेस शानदार बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
हम हरियाणा में अच्छे-खासे अंतर से जीतेंगे : हरीश खुराना
बीजेपी ने भी अपनी जीत का भरोसा जताया है. पार्टी के नेता हरीश खुराना ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि हम हरियाणा में अच्छे-खासे अंतर से जीतेंगे और तीसरी बार सरकार बनाएंगे.
बीजेपी को कोई जुगाड़ या अन्य कोई चाल नहीं चलनी चाहिए: उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर में 2019 के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव के रुझानों में निर्णायक बहुमत NC-कांग्रेस गठबंधन को मिलता दिखायी दे रहा है. NC-कांग्रेस गठबंधन 90 सीटों में से 47 पर आगे है. NC ने 39 सीट पर बढ़त बनायी है और कांग्रेस आठ सीट पर आगे है. बीजेपी 28 सीट पर आगे है जबकि निर्दलीय आठ सीट पर और पीडीपी चार सीट पर आगे है. नेकां नेता उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में पत्रकारों से कहा, अगर जनादेश बीजेपी के खिलाफ है, तो बीजेपी को कोई जुगाड़ या अन्य कोई चाल नहीं चलनी चाहिए.