Loading election data...

Electoral Bonds: ‘लॉटरी किंग’ की फर्म ने किस पार्टी को दिया सबसे ज्यादा चंदा, जानें किस पार्टी को मिला कितना पैसा

Electoral Bonds: सुप्रीम कोर्ट के दबाव के बाद, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने राजनीतिक दानदाताओं की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें सबसे ज्यादा दान बीजेपी को मिला है. सबसे ज्यादा दान करने वाली कंपनी सट्टा किंग सैंटियागो मार्टिन के फर्म ने दिया है.

By Madhuresh Narayan | March 22, 2024 11:05 AM
an image

Electoral Bonds: सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने चुनावी बॉन्ड की विस्तृत जानकारी चुनाव आयोग को सौंप दी है. हालांकि, इससे पहले भी बैंक के द्वारा जानकारी दी गयी थी, मगर वो अधूरी थी. एसबीआई के द्वारा दी गयी जानकारी में सबसे ज्यादा चर्चा सट्टा किंग सैंटियागो मार्टिन के फर्म के दान की हो रही है. सैंटियागो मार्टिन की फर्म ‘फ्यूचर गेमिंग’ ने सबसे ज्यादा दान पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस को ₹540 करोड़ रुपये दिया है. वहीं, कंपनी ने भारतीय जनता पार्टी को भी कंपनी से ₹100 करोड़ रुपये का चंदा दिया है. इसके अलावा, कंपनी ने तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके को ₹509 करोड़, आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को लगभग ₹160 करोड़, बीजेपी को ₹100 करोड़ और कांग्रेस को 50 करोड़ रुपये का दान किया है. सिक्किम की दोनों पार्टियों को मिलकर फर्म से 10 करोड़ रुपये के लगभग दिया है. बता दें कि इलेक्टोरल बॉन्ड की फ्यूचर गेमिंग सबसे बड़ी खरीदार है. उसने ₹1,368 करोड़ रुपये का बॉन्ड खरीदा है.

मेघा इंजीनियरिंग दूसरी सबसे बड़ी दानवीर कंपनी

स्टेट बैंक के द्वारा जारी की गयी लिस्ट में मेघा इंजीनियरिंग दूसरी सबसे बड़ी दान करने वाली कंपनी है. कंपनी ने भाजपा, भारत राष्ट्र समिति और डीएमके को 966 करोड़ रुपये का दान किया है. इसने बीजेपी को ₹584 करोड़ का चंदा दिया है. जबकि, राजनीतिक दलों के दानदाताओं की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहने वाली कंपनी क्विक सप्लाई ने 2021-22 और 2023-24 के बीच ₹410 करोड़ के चुनावी बांड खरीदा है. इसने बीजेपी को ₹395 करोड़ और शिवसेना को ₹25 करोड़ दिया है.

Also Read: होली से पहले लाल हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 211 अंक टूटा, 1180 प्वाइंट टूटा आईटी इंडेक्स

बीजेपी को मिले 6 हजार करोड़ से ज्यादा का दान

इलेक्टोरल बॉन्ड में सबसे ज्यादा दान बीजेपी को छह हजार से ज्यादा का दान मिला है. इसमें टॉप 10 दानदाताओं से बीजेपी को 2123 करोड़ रुपये, टीएमसी को 1198 करोड़ रुपये और कांग्रेस को 615 करोड़ रुपये दान में मिला है. बीजेपी को कलकत्ता के एक ही पते पर रजिस्टर्ड कंपनी तीन कंपनियों- केवेंटर्स फूड पार्क, एमकेजे एंटरप्राइजेज और मदनलाल लिमिटेड से 346 करोड़ रुपये का दान मिला है. जबकि, वेदानटा ने 226 करोड़ और हल्दिया एनर्जी ने 81 करोड़ रुपये का दान दिया है. वेदांता ने कांग्रेस को 125 करोड़ रुपये का चंदा दिया है. वहीं, उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल ने बीजेपी को ₹35 करोड़ का चंदा दिया.

Exit mobile version