रेलवे के पुराने इंजन से चली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन? जानें क्या है सच

इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को खींचने का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के एक नेता ने ट्वीट किया और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता कृष्णा अल्लावरू ने 29 जून को वीडियो शेयर कर ट्वीट किया.

By ArbindKumar Mishra | July 1, 2023 5:45 PM

देशभर के कई रूटों पर इस समय सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ रही है. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान हुए बिना नहीं रह सकते. वायरल वीडियो में एक इलेक्ट्रिक इंजन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को खींचता दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कई तरह की टिप्पणियां की जा रही हैं. जिसमें विपक्षी पार्टियां भी नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करने से नहीं चुक रही हैं. तो आइये इस वायरल वीडियो का सच जानें.

पिछले 9 सालों के झूठ को खींच कर ले जाता 70 सालों का इतिहास- कांग्रेस

इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को खींचने का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के एक नेता ने ट्वीट किया और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता कृष्णा अल्लावरू ने 29 जून को वीडियो शेयर कर ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, पीछले 9 सालों के झूठ को खींच कर ले जाता 70 सालों का इतिहास.

क्या है सच

इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस को खींचने का वीडियो वायरल होने के बाद इसका सच भी सामने आये. इस वीडियो को शशांक जायसवाल नाम के एक शख्स ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर के करीब सकलडीहा स्टेशन पर बनाया था. 22 जून को शख्स ने इलेक्ट्रिक इंजन वंदे भारत रैक को खींचते हुए देखा और वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया. जिसके बाद वह तेजी से वायरल हुआ. वीडियो के साथ शशांक ने यह भी बताया था कि इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई से वंदे भारत के रैक को पटना जंक्शन के लिए भेजा गया था. वंदे भारत में क्रू मेंबर नहीं थे.

Also Read: झारखंड को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, रांची से पटना के बीच ढोल-नगाड़े के साथ भव्य स्वागत

रेलवे ने भी बताया सच

वंदे भारत को लेकर वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने कहा, यह नॉर्मल है. पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ ने बताया, वंदे भारत के कोच को पटना जंक्शन ले जाया जा रहा था. उस समय उसकी बिजली चालू नहीं थी. खाली डिब्बों को खींचकर ले जाया जा रहा था. रेलवे ने कहा, किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद सनसनी मच गयी.

Next Article

Exit mobile version