Electrol Bond की पाई-पाई का हिसाब दे SBI, सुप्रीम कोर्ट ने दिया 21 मार्च तक का समय

Electrol Bond : चुनावी बॉन्ड मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एसबीआई चुनावी बॉण्ड पर बॉण्ड संख्या समेत सभी संभावित जानकारी का खुलासा करे.

By Aditya kumar | March 18, 2024 11:48 AM
an image

Electrol Bond : चुनावी बॉन्ड मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एसबीआई चुनावी बॉण्ड पर बॉण्ड संख्या समेत सभी संभावित जानकारी का खुलासा करे. साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि एसबीआई चुनिंदा तौर पर चुनावी बॉण्ड का विवरण जारी न करे, सभी जानकारी का खुलासा करे. केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि अंतिम उद्देश्य काले धन पर अंकुश लगाना था और शीर्ष अदालत को पता होना चाहिए कि इस फैसले को अदालत के बाहर कैसे खेला जा रहा है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एसबीआई को आगामी गुरुवार 21 मार्च शाम 5 बजे तक सभी संभावित जानकारी मुहैया करानी होगी.

Electrol Bond : एसबीआई को निर्देश देने की मांग वाली अर्जी खारिज

इस मामले पर सुनवाई के दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जजों के रूप में हम केवल कानून के शासन पर हहाई और संविधान के अनुसार ही काम करते है. हमारी अदालत केवल इस राजनीति में कानून के शासन के लिए काम करने के लिए है. न्यायाधीशों के रूप में, हमसे भी चर्चा की जाती है. सुप्रीम कोर्ट ने 12 अप्रैल, 2019 से पहले खरीदे और भुनाए गए चुनावी बांड का खुलासा करने के लिए एसबीआई को निर्देश देने की मांग वाली एक अर्जी खारिज कर दी.

Exit mobile version