केरल में हथिनी फिर हिमाचल में गर्भवती गाय को खिलाया विस्फोटक, मालिक ने वायरल किया विडियो
देश में बेजुबान पर हो रहे क्रूरता (violence against animals in india) के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अभी केरल के हथिनी (keral Elephant case) की क्रूर हत्या के (Elephant murdered keral ) मामले में जांच शुरू हुई है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में सोशल मीडिया (Social media)पर एक गाय की वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में गाय का मालिक यह बता रहा है कि किसी ने उसकी गर्भवती गाय को विस्फोटक (Cow fed explosive)का गोला खिला दिया जिससे वो घायल हो गयी है और सड़क स उठ नहीं पा रही है. गाय मालिक का रो-रोकर बुरा हाल है. में इस घटना के बाद काफी आक्रोश देखने को मिला.
देश में बेजुबान पर हो रहे क्रूरता के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अभी केरल के हथिनी की क्रूर हत्या के मामले में जांच शुरू हुई है कि, हिमाचल प्रदेश में सोशल मीडिया पर एक गाय की वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में गाय का मालिक यह बता रहा है कि किसी ने उसकी गर्भवती गाय को विस्फोटक का गोला खिला दिया जिससे वो घायल हो गयी है और सड़क से उठ नहीं पा रही है. गाय मालिक का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद काफी आक्रोश देखने को मिला है.
यह घटना हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडुता क्षेत्र की है. जहां लोगों ने देखा की गाय की तबियत बिगड़ गयी है. वह बुरी तरह से जख्मी हो गई और सड़क पर ही बेसुध होकर लेट गई. उसे उठाने की काफी कोशिशें की गई, लेकिन वह अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पा रही थी. किसी ने गाय के मालिक को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मालिक मौके पर पहुंचा. उससे अपनी गाय की ये हालत देखी नहीं गई. वह रोने लगा, बाद में उसने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसके बाद लोगों को इस घटना के बारें में जानकारी हुई. पुलिस ने इस मामले के संबंध में केस दर्ज कर लिया है. पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है. लोगों में इस घटना के बाद से काफी आक्रोश है.