Viral Video: Z+++ Security, हाथियों से बढ़िया सुरक्षा नहीं दे सकता कोई, वायरल वीडियो ने जीता दिल

IFS अधिकारी ने हाथियों की सुरक्षा देने वाला जो वीडियो शेयर किया है, वो केवल 38 सेकंड का है, लेकिन उस वीडियो ने सभी का दिल जीत लिया है. वीडियो में हाथियों के झुंड द्वारा अपने नवजात बच्चे को सुरक्षा देते नजर आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2022 12:35 PM

हाथियों के झुंड द्वारा अपने बच्चे को बेहतरीन सुरक्षा देने का वीडियो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (viral video elephant herd protecting calf) में हाथियों की एक झुंड अपने नवजात शिशु को तगड़ी सुरक्षा घेरे में लेकर सड़क पर चलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर पृथ्वी पर सबसे शानदार सुरक्षा घेरा होना का दावा कर रहे हैं.

IFS अधिकारी ने हाथियों की सुरक्षा वाला वीडियो किया वायरल

हाथियों की झुंड द्वारा अपने बच्चे को कड़ी सुरक्षा देने वाला वीडियो IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद लोगों ने उसे तेजी से शेयर करना शुरू किया. अधिकारी ने वीडियो शेयर करने के साथ लिखा, धरती पर हाथियों के झुंड से बेहतर सुरक्षा पृथ्वी पर कोई नहीं दे सकता. यह जेड +++ सुरक्षा है. वीडियो को सत्यमंगलम कोयंबटूर रोड का बताया जा रहा है.


Also Read: Video: पानी टंकी पर चढ़ गये रोहतास के डीएम, मिली थी काम में गड़बड़ी की शिकायत, वीडियो हुआ वायरल

38 सेकंड के वीडियो में क्या है खास

IFS अधिकारी ने हाथियों की सुरक्षा देने वाला जो वीडियो शेयर किया है, वो केवल 38 सेकंड का है, लेकिन उस वीडियो ने सभी का दिल जीत लिया है. वीडियो में हाथियों के झुंड द्वारा अपने नवजात बच्चे को सुरक्षा देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में लोग तमिल में बात करते नजर आ रहे हैं.

Also Read: Viral Video: बाइक सवार युवक-युवती को रोकना दिल्ली पुलिस को पड़ा महंगा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

वीडियो ने जीता यूजर्स का दिल

इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के साथ ही यूजर्स का कमेंट्स भी तेजी से आ रहा है. वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा, बेहद खूबसूरत नजारा. एक यूजर ने लिखा, हाथियों का रिश्ता बेहद मजबूत होता है. झुंड की हथिनी सभी शावकों की मां होती है.

Next Article

Exit mobile version