16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा के बामड़ा में हाथियों ने खाया धान, किसानों ने मांगा मुआवजा

चौकीदार जान बचाकर भाग गये. प्रशासन और वन विभाग को सूचित करने के बाद हाथियों को खदेड़ा गया. इसमें खड़ियापाली गांव के सरोज नायक, दुर्योधन बलुआ, किशोर साहू, तबलाकटा गांव के समरिता चक्रवर्ती, झरमुंडा गांव के लक्ष्मण सिंग, भातपूरा गांव के गया किसान का धान हाथियों द्वारा नष्ट किये जाने की सूचना मिली है.

ओडिशा के कुचिंडा अनुमंडल में हाथियों का उत्पात दिन पर दिन बढ़ रहा है. पिछले सप्ताह कतरकेला गांव के एक युवा किसान ने हाथियों द्वारा फसल नष्ट किये जाने से दुखी होकर खुदकुशी कर ली थी. अब हाथियों ने कुचिंडा अनुमंडल के डिमरीमुंडा धान मंडी में घुस कर बेचने के लिए रखा गया किसानों का धान खा लिया है और बोरियों को रौंद कर नष्ट कर दिया है. हाथी के कारण हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग किसानों ने जिला प्रशासन से की है. जानकारी के अनुसार, डिमिरीमुंडा मंडी में 120 किसानों का 10 हजार बोरी धान पड़ा हुआ है. शुक्रवार देर रात मंडी में घुसे हाथियों के एक झुंड ने धान की बोरियों को फाड़ कर धान खाने के साथ ही रौंदकर नष्ट कर दिया. वहां पर तैनात चौकीदार जान बचाकर भाग गये. प्रशासन और वन विभाग को सूचित करने के बाद हाथियों को खदेड़ा गया. इसमें खड़ियापाली गांव के सरोज नायक, दुर्योधन बलुआ, किशोर साहू, तबलाकटा गांव के समरिता चक्रवर्ती, झरमुंडा गांव के लक्ष्मण सिंग, भातपूरा गांव के गया किसान का धान हाथियों द्वारा नष्ट किये जाने की सूचना मिली है. हाथियोंं के झुंड ने लौटते वक्त रास्ते में कई लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंचाया है. स्थानीय किसान संगठनों ने किसानों को शीघ्र मुआवजा प्रदान करने की मांग रखी है.

Also Read: ओडिशा : सुंदरगढ़ जिले में हाथी-मानव संघर्ष जारी, गजराज ने 55 महीने में 77 लोगों की ले ली जान

झारखंड में हाथी ने केला व ईख के पौधों को किया बर्बाद

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांदा प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार की रात में एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. चहारदीवारी के अंदर लगे केला, ईख के पौधों को खाकर व रौंद कर नष्ट कर दिया. ब्लॉक में लगे बैनर को तोड़ दिया. यहां की हाई मास्ट लाइट चार माह से खराब है. इसके कारण रात में अंधेरा रहता है. हाथी के ब्लॉक कैंपस में घुसते ही कर्मी डर गये. हाथी ने हाड़ियान गांव के नेगड़ा मुंडा के घर में घुस कर अनाज खााया. घरों को तोड़ दिया. परिवार के लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी.

Also Read: ओडिशा में तस्करी से पहले वन विभाग ने फिल्मी अंदाज में जब्त किए हाथी के दो दांत, दो तस्कर भेजे गए जेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें