10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter में नीली चिड़िया की जगह ली ‘डॉगी’ ने, Elon Musk के Logo बदलते ही 24% उछला क्रिप्टो का DOGE Coin

एलॉन मस्क ने एक बार फिर सब को चौंकाते कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. इस बार एलॉन ने twitter के लोगो को क्रिप्टो के DOGE कॉइन के डॉगी से बदल दिया. twitter की चिड़िया को DOGE कॉइन के डॉगी से बदलते ही सुस्त पड़े क्रिप्टो मार्केट में भी उछाल देखने को मिला.

एलॉन मस्कने एक बार फिर सब को चौंकाते कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. इस बार एलन मस्क ने twitter के लोगो को क्रिप्टो के DOGE कॉइन के डॉगी से बदल दिया.इस बदलाव के बाद से यूजर्स काफी हैरान हैं. इसको लेकर ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने एक ट्वीट भी किया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि अब डॉगी ही ट्विटर का नया लोगो होगा.


24 प्रतिशत उछला DOGE Coin

वहीं दूसरी ओर twitter की चिड़िया को DOGE कॉइन के डॉगी से बदलते ही सुस्त पड़े क्रिप्टो मार्केट में भी उछाल देखने को मिला. आपको बताएं की पिछले एक साल से धूल फांक रहे DOGE कॉइन में अचानक से बड़ा उछाल आया है. DOGE कॉइन में 24 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. इससे क्रिप्टो यूजर काफी खुश हैं

एलॉन मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी 

एलॉन मस्क ने मंगलवार रात को 12:20 बजे के करीब एक फोटो ट्वीट की. जिसमें एक डॉगी कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ है और वह ट्रैफिक पुलिस को अपना लाइसेंस दिखा रहा है. इस लाइसेंस में नीली चिड़िया (ट्विटर का पुराना लोगो) की फोटो है. जिसके बाद डॉगी ट्रैफिक पुलिस से कह रहा है, “ये पुरानी फोटो है”. मस्क के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लगाए जा रहे तरह-तरह के कयासों पर विराम लग गया और ये स्पष्ट हो गया कि लोगो में बदलाव एलॉन मस्क ने किया है.

एलॉन मस्क ने यूजर की बात मानी 

एलॉन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदलने के बाद एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, “वादे के मुताबिक”. दरअसल, इस ट्वीट में मस्क ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जो कि 26 मार्च की एक पुरानी चैट का है. इस स्क्रीन शॉट में की गई पोस्ट में मस्क ने पूछा है, “क्या एक नए प्लैटफॉर्म की जरूरत है.” इस पर चेयरमैन नाम के यूजर ने कमेंट किया और लिखा कि ट्विटर खरीदो और उसके नीली चिड़िया लोगो को डॉगी से बदल दो.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें